जिओ हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है यहां हिम्मत सिंह एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करते दिखाई देंगे आईए जानते हैं कैसा है ये ट्रेलर और कब रिलीज होगा स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 ।
नीरज पांडे,शिवम नायर के निर्देशन में बनी स्पेशल ऑप्स कुछ शानदार वेब सीरीज में से एक वेब सीरीज मानी जाती है जिसका पहला सीजन 2020 में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। यह हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज दर्शकों के द्वारा काफी पसंद की गई थी।अब नीरज पांडे सीजन 1 की सफलता के बाद इसका सीजन 2 लेकर आ रहे हैं।आईए जानते हैं कब होगी रिलीज स्पेशल ऑप्स और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे स्ट्रीम किया जाना है।
स्पेशल ऑप्स ट्रेलर
आज के समय में हथियारों की जगह पर साइबर वॉर शुरू हो गया है किस तरह ए.आई मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है। इस बार स्पेशल ऑफ सीजन 2 में इसी तरह का कुछ नया पेश करने की कोशिश की गई है।के.के मेनन दोबारा से यहां हिम्मत सिंह के कैरेक्टर में दिखाई देंगे।पिछली बार की तुलना प्रोडक्शन वैल्यू काफी बेहतर है शानदार सिनेमेटोग्राफी और लोकेशन की यहां भरमार है। कॉविड-19 के टाइम में जब इसका सीजन वन आया था तब स्पेशल ऑप्स ने वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचा दिया था।
सीजन 2 में के.के मेनन के साथ करण टैकर,विनय पाठक, सैयामी खेर,मैहर विज,प्रकाश राज,ताहिर राज भसीन जैसे अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे।टीज़र की शुरुआत में ही बताया जाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जितना ब्यूटीफुल दिखाई देता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी है। सीजन 2 में यूपीआई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भी अटैक होता दिखाया जाएगा।ताहिर राज भसीन इस बार कुछ अलग करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है।स्पेशल ऑप्स सीजन 2 11 जुलाई 2025 को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीजन 2 की कहानी को ध्यान में रखते हुए इस बार इसे तुर्की जॉर्जिया जैसे देशों में शूट किया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
हांथी मेरा साथी जैसी एक और, नेचर और इंसानी रिश्ते की अच्छी मिसाल पेश करती फिल्म”











