Special Ops Season 2 Trailer Review:स्पेशल ऑप्स सीजन 2 UPI, AI और हैकिंग की कहानी, ट्रेलर हुआ रिलीज़

Special Ops Season 2

Special Ops Season 2:जिओ हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है यहां हिम्मत सिंह एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करते दिखाई देंगे आईए जानते हैं कैसा है ये ट्रेलर और कब रिलीज होगा स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 ।

नीरज पांडे,शिवम नायर के निर्देशन में बनी स्पेशल ऑप्स कुछ शानदार वेब सीरीज में से एक वेब सीरीज मानी जाती है जिसका पहला सीजन 2020 में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। यह हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज दर्शकों के द्वारा काफी पसंद की गई थी।अब नीरज पांडे सीजन 1 की सफलता के बाद इसका सीजन 2 लेकर आ रहे हैं।आईए जानते हैं कब होगी रिलीज स्पेशल ऑप्स और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे स्ट्रीम किया जाना है।

स्पेशल ऑप्स ट्रेलर

आज के समय में हथियारों की जगह पर साइबर वॉर शुरू हो गया है किस तरह ए.आई मानव जीवन के लिए खतरा बन सकता है। इस बार स्पेशल ऑफ सीजन 2 में इसी तरह का कुछ नया पेश करने की कोशिश की गई है।के.के मेनन दोबारा से यहां हिम्मत सिंह के कैरेक्टर में दिखाई देंगे।पिछली बार की तुलना प्रोडक्शन वैल्यू काफी बेहतर है शानदार सिनेमेटोग्राफी और लोकेशन की यहां भरमार है। कॉविड-19 के टाइम में जब इसका सीजन वन आया था तब स्पेशल ऑप्स ने वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचा दिया था।

सीजन 2 में के.के मेनन के साथ करण टैकर,विनय पाठक, सैयामी खेर,मैहर विज,प्रकाश राज,ताहिर राज भसीन जैसे अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे।टीज़र की शुरुआत में ही बताया जाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जितना ब्यूटीफुल दिखाई देता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी है। सीजन 2 में यूपीआई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भी अटैक होता दिखाया जाएगा।ताहिर राज भसीन इस बार कुछ अलग करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है।स्पेशल ऑप्स सीजन 2 11 जुलाई 2025 को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीजन 2 की कहानी को ध्यान में रखते हुए इस बार इसे तुर्की जॉर्जिया जैसे देशों में शूट किया गया है।

READ MORE

हांथी मेरा साथी जैसी एक और, नेचर और इंसानी रिश्ते की अच्छी मिसाल पेश करती फिल्म”

The Raja Saab Teaser Review: प्रभास का फ्रेश अंदाज और संजय दत्त का खौफनाक अवतार द राजा साब टीजर

Upcoming Movies 17 to 20 June: इस हफ्ते बारिश की फुहार के साथ सितारे ज़मीन पर,जय देवा और DNA जैसी फ़िल्में होंगी रिलीज़”

Kubera Trailer Review: सत्ता,धन, पावर, और सस्पेंस धनुष की पहली तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts