क्या आपने कभी कोई ऐसी फिल्म देखी है जिसमें कहानी मुख्य कलाकार और उसके दोस्त के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता दिखती है, आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि हां हमने ऐसी कई फिल्में देखी है लेकिन यहाँ पर आपका इंटरेस्ट दो गुना तब हो जाएगा जब आपको पता चलेगा कि आज जिस फिल्म का हम रिव्यू करने जा रहे हैं उसमें दोस्ती दो इंसानों के बीच की नहीं बल्कि मनुष्य और हाथी के बीच के गहरे रिश्ते को दिखाती है।
तमिल लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 13 जून 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में रिलीज होते ही आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 14 मिनट का समय देना होगा। थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है यू.अंबू ने और उनके साथ मिलकर कहानी लिखी है पार्थिबन डेसिंगू ने।

मुख्य कलाकारों में इस फिल्म में आपको अरुण दौस,यामिनी चंदेर और एन.पी.के.एस. लोगु जैसे बेहतरीन कलाकारों के एक्टिंग देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
पदई थलाईवन स्टोरी:
तमिल लैंग्वेज में बनी यह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी की शुरुआत वेलु नाम के मुख्य कलाकार के साथ होती है जो तमिलनाडु के जंगल में बसे एक गांव में रह रहा होता है। इस गांव में पूरा एक समुदाय रहता है जिसे महावत के नाम से जाना जाता है और इनका काम जंगल में हाथियों की रक्षा करना होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुछ राजनीतिक पैसे वाले लोग मिलकर मनियन नाम के हाथी को लेजाने का फैसला करते है ताकि इससे बड़ा मुनाफा कमाया जा सके।
लेकिन तभी इस सबको रोकने के लिए वेलू सामने आता है जो अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर हाल में इस हाथी की रक्षा करने का फैसला करता है।इसका साथ देने के लिए एक जर्नलिस्ट (यामिनी चंदेर) आगे आती है। क्या वेलु अपनी माँ की आखिरी निशानी इस हाथी को बचा पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
बहुत ही यूनिक स्टोरी के साथ इस फिल्म को बनाया गया है यही वजह है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। भले ही फिल्म की पेसिंग थोड़ी सी स्लो है लेकिन कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग है कि आप लास्ट तक इसे देखना चाहेंगे। फिल्में दिखाए गए एक्शन सीन और आपसी कॉन्फिलिक्ट इतने ज्यादा दमदार है कि कहानी के प्लस पॉइंट साबित होते है।फिल्म के एक सीन में आपको अकेला वेलु पूरे समुदाय से लडता हुआ देखने को मिलेगा।
क्या है फिल्म का मैसेज?
ये फिल्म हमें एक बहुत बड़ा मैसेज देती है कि इंसान और नेचर के बीच का रिश्ता बहुत ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट है लेकिन कैसे हम अपनी लालच की वजह से इस रिश्ते को लहरब कर देते है और इसी का खामियाज़ा हमें भुगतना पड़ता है।ये एल ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखना चाहिए और इस फिल्म को हिंदी डब में भी रिलीज़ करना चाहिए। जैसे ही हिंदी डब से रिलेटेड कोई जानकारी मिलती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
निष्कर्ष:
ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें हांथी और इंसान के बीच के खूबसूरत रिश्ते को इमोशंस के साथ साथ एक्शन और थ्रीलर के टच के साथ दिखाया गया है। अगर आपको इस तरह की फ़िल्में देखना पसंद है to आप इसे एक बार ट्राई करें जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Raja Saab Teaser Review: प्रभास का फ्रेश अंदाज और संजय दत्त का खौफनाक अवतार द राजा साब टीजर







