निर्देशक फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल इंटरटेनमेंट के तहत आने वाली नई फिल्म डॉन 3 काफी सुर्खियों में बनी हुई है,जिसका कारण फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर सिंह को माना जा रहा है। डॉन 3 मूवी के बनने की अनाउंसमेंट जब से हुई है,तब से ही दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं अब एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है,जो कि डॉन 3 मूवी से जुड़ी हुई है।
दरअसल डॉन 3 के मुख्य किरदार में रणवीर सिंह को तो फाइनल कर लिया गया है,लेकिन अब तक फिल्म की हीरोइन के बारे में कोई पक्की जानकारी उपलब्ध नहीं थी। लेकिन हाल ही में आए एक नए अपडेट के अनुसार डॉन 3 में रणवीर सिंह का साथ निभाने वाली एक्ट्रेस का भी नाम निकलकर सामने आ गया है। चलिए जानते हैं।

डॉन 3 की हीरोइन कृति सेनन
डायरेक्टर फरहान अख्तर, जो “डॉन” फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बना चुके हैं,हालांकि डॉन 3 के लिए अप्रोच किए जाने पर शाहरुख ने फिल्म की कहानी के ज्यादा इंटरेस्टिंग न होने के कारण इसे करने से मना कर दिया। इसके बाद फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को डॉन 3 मूवी करने के लिए अप्रोच किया और अच्छी बात यह रही कि रणवीर मान गए।
इसी बीच फिल्म से जुड़ी हुई एक और नई खबर निकलकर सामने आई है,जो कि डॉन 3 की हीरोइन को लेकर है। जिसमें पिछले दिनों तो बताया जा रहा था कि कियारा आडवाणी डॉन 3 में हिस्सा लेने वाली हैं,लेकिन उसके बाद कियारा की प्रेगनेंसी की खबरें आईं और अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉन 3 की नई हीरोइन अभिनेत्री कृति सेनन या फिर शरवरी वाघ हो सकती हैं।

अब तक तो यह सभी नाम सिर्फ कयास थे,लेकिन अब खुद अभिनेत्री कृति सेनन ने इस बात का कन्फर्मेशन कर दिया है कि वही डॉन 3 में नजर आएंगी। जो कि कृति सेनन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो के माध्यम से साझा किया है, जिसमें वह डॉन 3 का हिस्सा होने का हिंट देती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल बीते दिनों कृति सेनन और उनकी बहन को एक डिनर पार्टी के दौरान स्पॉट किया गया,जहां पर पापाराज़ी द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह डॉन 3 की हीरोइन बनने वाली हैं, कृति सेनन कुछ इस तरह से रिएक्ट करती हुई नजर आईं, जिससे इस बात के कयास लगाए जा सकते हैं कि वह डॉन 3 मूवी से जुड़ चुकी हैं।
हालांकि इससे पहले भी कृति सेनन को फरहान अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था, तभी से यह अफवाहें उठने लगी थीं कि फरहान की डॉन 3 में कृति सेनन को हीरोइन के तौर पर काम करने का मौका मिल सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Bhojpuri Song:खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना आम भइल छोट











