गर्मियों के मौसम में आम को भला कैसे भूला जा सकता है जहां लोग एक ओर इस मौसम में आम का मज़ा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव अपना एक और गाना लेकर आए हैं। इस गाने का नाम है ‘आम भइल छोट।’ गाने को गाया है शिल्पी राज के साथ खेसारी लाल यादव ने। लिरिक्स हैं प्रिंस प्रियदर्शी के। म्यूज़िक है प्रियांशु सिंह का। जय तिवारी के प्रोडक्शन में बने इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ डांस पर कमर बलखाती नीलम गिरी दिखाई दे रही हैं।
कैसा है आम भइल छोट गाना
खेसारी लाल यादव जून की गर्मियों से राहत देते एक के बाद एक गाने ला रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले खेसारी लाल यादव ने अपने एक सैड सॉन्ग (ना जियब तहरा बिना) से आशिकों के आँखों में आँसू ला दिए थे। इस इमोशनल गाने को खेसारी वर्ल्ड म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। जिस पर अभी तक तीन मिलियन से ज़्यादा के व्यू और एक लाख नब्बे हज़ार से ज़्यादा के लाइक देखने को मिले।अब इस इमोशनल गाने के बाद खेसारी लाल अपना रोमांटिक गाना लेकर आए हैं।आम भइल छोट गाना।सभी जानते हैं कि खेसारी लाल की उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से लेकर पूरे देश में अब कितनी पॉपुलैरिटी है।यह एक से बढ़कर एक हिट गाने और वह गाने ट्रेंडिंग हो जाने के मामले में जाने जाते हैं।
अब खेसारी लाल यादव नीलम गिरी के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। दोनों ही इस गाने में फुल एनर्जी से धमाल करते दिखाई दे रहे हैं। खेसारी लाल और नीलम गिरी की केमिस्ट्री गाने में शानदार तरह से पेश की गई है। इस गाने को यूट्यूब के GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri पर रिलीज़ किया गया है। गाने की प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक-ठाक दिखाई दे रही है।
नीलम गिरी और खेसारी लाल यादव ने पहले भी इस हिट जोड़ी ने बहुत गाने दिए हैं जिनमें से कमर डैमेज, राते भर में, दरदे में गरदे, चु के छोड़ देला जैसे गाने शामिल हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Killing Call Review: सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए, सच्चाई को उजागर करती हुई कहानी











