Imtiaz ali birthday: 54वे जन्मदिन पर देखे इम्तियाज अली की यह जबरदस्त फिल्में

By Anam
Published: Sun Jun, 2025 7:56 PM IST
Imtiaz ali birthday

Follow Us On

इम्तियाज अली बॉलीवुड के वो फिल्म निर्माता और निर्देशक है जिन्होंने एक से बढ़ कर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्में बनाई है।इनका जन्म 16 जून 1971 को हुआ था।उनके 54वे जन्मदिन के मौके पर यह रोमांटिक  फिल्में देखने से न चूके।

जब वी मेट:

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर जब वी मेट का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था यह उनकी सबसे सफल फिल्मों में से के है।फिल्म की कहानी गीत एक चुलबुली जिंदादिल लड़की गीत और आदित्य एक उदास प्यार से हारे हुए बिजनेसमैन की है।कहानी मजेदार तब बनती है जब दोनों एक मजेदार सफर पर निकलते है।इस फिल्म में करीना कपूर के किरदार गीत ने फिल्म को कल्ट क्लासिक बनाया था।

लव आज कल:

अगर आप इम्तियाज अली के फैन है तो यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म जरूर देखे।फिल्म में मुख्य किरदार में सैफ अली खान,दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर है।फिल्म में दो लव स्टोरी दो अलग अलग दौर की दिखाई गई है।जिसमें प्यार,ब्रेकअप और इमोशंस का मिश्रण है।

रॉकस्टार:

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित रॉकस्टार एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।जिसमें मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी थे।इस फिल्म की कहानी एक लड़के जनार्दन की है जिसे एक बड़ा रॉकस्टार बनना है।यह इम्तियाज अली की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है जिसमें ए आर रहमान के संगीत ने चारचांद लगा दिए थे।जिसमें नादान परिंदे और कुन फया कुन जैसे गाने शामिल है।

अमर सिंह चमकीला:

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर अमर सिंह चमकीला एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी जिसके निर्देशक इम्तियाज अली थे।यह फिल्म अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है जिनको उनके विवादों भरे गानों के लिए आज भी जाना जाता है।इस फिल्म में उनके संगीत से जुड़े सफर को दर्शाया गया है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली।

तमाशा:

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्मों में साल 2015 की फिल्म तमाशा भी शामिल है जिसमें मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आए थे।फिल्म की कहानी वेद और तारा के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी मुलाकात कोर्सिका में होती है।कुछ साल बाद दोनों की मुलाकात इंडिया में होती है पर अब काफी बदलाव आ चुके है।पूरी कहानी जानने के लिए एक बार इस फिल्म को देखे।फिल्म में ए आर रहमान का जबरदस्त संगीत भी शामिल है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सेकंड शॉट एट लव लास्ट एपिसोड रिलीज डेट: आखिरी एपिसोड में आएगा चौंक”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read