Andhar Maya: अंधार माया Zee5 की मराठी हॉरर वेब सीरीज का रोमांचक रिव्यू

Published: Sun Jun, 2025 6:29 PM IST
Andhar Maya Web Series Review A Gripping Marathi Horror Drama on Zee5

Follow Us On

शातिर द बिगिनिंग, आबंट, शौकीन, निबार नाम की इस साल बहुत सारी मराठी फिल्में आईं पर मराठी फिल्म इंडस्ट्री अपने आप को उस स्तर पर नहीं ले जा पा रही है जहाँ इसे अभी होना चाहिए था। 30 मई 2025 को कुछ इसी तरह की मराठी वेब सीरीज “अंधार माया” (Andhar Maya) Zee5 पर रिलीज की गई। इसका निर्देशन किया है भीमराव मुदे ने। वेब सीरीज का जॉनर है हॉरर ड्रामा।

रिव्यू

“अंधार माया” में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं। कहानी की बात करें तो एक परिवार के कुछ लोग अपने घर को बेचना चाहते हैं। यही वजह होती है कि वे लोग उस घर में रहने आते हैं। इसके बाद अचानक से एक-एक करके लोगों की मौत का खेल शुरू हो जाता है।

Andhar Maya Web Series

अब लोग क्यों मर रहे हैं इन्हें कौन मार रहा है यही सब इस वेब सीरीज में हॉरर एलिमेंट के साथ देखने को मिलता है। जिस तरह से “अंधार माया” शो का एग्जीक्यूशन किया गया है, वह देखने में काफी शानदार है। यह भूत-प्रेत के साथ-साथ लोभ, फैमिली चिंता, और कुछ रहस्यमय घटनाएँ दिखाता है।

शुरुआती 3 एपिसोड में तो कुछ खास होता दिखाई नहीं देता। अगर आपको ऐसा लगे कि आगे कुछ अच्छा नहीं दिखेगा, तो यहाँ से वेब सीरीज को छोड़ना नहीं है। चौथे एपिसोड में आते-आते “अंधार माया” जिस तरह से तेजी पकड़ती है जो चीजें आगे हमें दिखाई जाती हैं उसे देखकर मजा तो जरूर आता है। इसकी कहानी में हॉरर देखने को मिलता है, न कि भूत-प्रेत, चुड़ैल जैसी कोई चीज दिखाई गई है।

अगर आप इस वेब सीरीज को एक हॉरर फिल्म की तरह देखना चाहते हैं जहाँ खूब सारे भूत दिखें तो ऐसा यहाँ कुछ भी नहीं मिलने वाला। क्लाइमेक्स पूरी तरह से अन्परिडेक्टबिल है जो आपने सोचा होगा उसके बिल्कुल विपरीत यहाँ होता हुआ दिखाई देता है जो अंत में सोचने पर मजबूर कर देता है कि आखिर यह क्या हुआ और कैसे हुआ।

Andhar Maya Web Series Whare To Watch

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

वेब सीरीज की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक-ठाक है। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया। कई सीन ऐसे क्रिएट किए गए हैं जिनमें बीजीएम का सहारा नहीं लिया गया है। वैसे बीजीएम भी ठीक-ठाक ही था। वेब सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बहुत कम समय में देखा जा सकता है और यह हमारा अच्छा-खासा टाइम पास कर सकता है।

कुछ चीजें क्लियर नहीं की गई हैं उन्हें क्लियर किए बिना ही सीरीज का अंत कर दिया गया है, जो थोड़ी निराशा तो जरूर देता है।

निष्कर्ष

अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तो इस वेब सीरीज के साथ हॉरर जोनर में कुछ अलग तरह का एक्सपीरियंस ले सकते हैं जहाँ भूत-प्रेत को शामिल किए बिना कहानी में जिस तरह से हॉरर दिखाया गया है वह आपको जरूर इंप्रेस करेगा। Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह वेब सीरीज उपलब्ध है जिसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है क्योंकि यहाँ पर किसी भी तरह की एडल्ट या वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन 2025: डिस्को डांसर की अनसुनी बातें”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read