अनिरुद्ध रविचंदर ने काव्या मारन से शादी की “अफवाहों पर लगाया विराम”

Published: Sun Jun, 2025 4:14 PM IST
Anirudh Ravichander Kavya Maran Wedding New Update

Follow Us On

लंबे समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर संगीतकार और गायक अनिरुद्ध रविचंदर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं। अफवाहों में दावा किया जा रहा था कि अनिरुद्ध, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन से शादी करने वाले हैं। हाल ही में अनिरुद्ध ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सच्चाई सामने रखी।

अनिरुद्ध रविचंदर की पोस्ट और खुलासा

अनिरुद्ध ने अपनी X पोस्ट में लिखा “शादी, आह? शांत हो जाओ दोस्तों, कृपया अफवाहें फैलाना बंद करो” इस पोस्ट से साफ हो गया कि अनिरुद्ध रविचंदर और काव्या मारन की शादी की खबरें पूरी तरह से आधारहीन और झूठी थीं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों के डेटिंग और शादी की तैयारियों की अफवाहें जोर शोर से फैल रही थीं।

Anirudh Ravchandar

कुछ लोगों ने दावा किया था कि अनिरुद्ध और काव्या पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। हालांकि, इन मुलाकातों को डेटिंग का नाम देकर अफवाहों को हवा दी गई थी। अनिरुद्ध की पोस्ट ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं:

अनिरुद्ध रविचंदर, जो अपने करियर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, की इस पोस्ट पर प्रशंसकों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा “Don’t marry Bro, I am also single and enjoying my life” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा,

“LOL dude got scared just with rumors, imagine if it was reality 😜” एक तीसरे यूजर ने लिखा “Bro got chills after Sonam case 😜😜” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि अनिरुद्ध के फैंस उनकी निजी जिंदगी को लेकर उत्साहित और मजाकिया अंदाज में सक्रिय हैं।

अनिरुद्ध रविचंदर के मशहूर गाने:

अनिरुद्ध रविचंदर ने साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने संगीत से खूब नाम कमाया है। साल 2011 में धनुष की फिल्म के लिए उनका गाना “व्हाय दिस कोलावेरी डी” सुपरहिट रहा,जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके अलावा 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान के गाने जैसे “जिंदा बंदा” “चलेया” “नॉट रमैया वस्तावैया” “अरारारी रारो” “जवान टाइटल ट्रैक” और “फरत्ता” ने भी दर्शकों का दिल जीता। इन सभी गानों में अनिरुद्ध का संगीत और गायन शामिल है,जिसने अनिरुद्ध को और भी उचाईयो तक पहुंचाया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Detective Sher Dil OTT Release Date: ZEE5 की नई कॉमेडी थ्रिलर में दिलजीत दोसांझ का जासूसी भराअंदाज जाने कब होगी रिलीज़?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read