दिलजीत दोसांझ अभी अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो वही उनकी जी 5 की डिटेक्टिव शेरदिल नाम की एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।आईए जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ की डिटेक्टिव शेर दिल कब रिलीज होगी इस फिल्म के कलाकार और इसकी कहानी क्या होने वाली है।
स्त्री भूल, भुलैया,बदला जैसी कॉमेडी थ्रिलर फिल्में क्रिटिक्स और लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा चुकी है। कुछ इसी तरह से दिलजीत दोसांझ अपनी अगली फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल नाम की zee5 पर लाने वाले हैं। जिसका ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहा है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी डिटेक्टिव शेरदिल।
बॉलीवुड में पहले भी बॉबी जासूस,डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी,सैफ अली खान की एजेंट विनोद जैसी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं कुछ इसी तरह से डिटेक्टिव शेरदिल में दिलजीत दोसांझ भी एक जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे। इसे जी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है जहां आपको कॉमेडी के साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा।
रिलीज डेट
दिलजीत दोसांझ की जासूसी भरी कहानी जो की एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है आपको zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसी शुक्रवार 20 जून 2025 को स्ट्रीम होती नज़र आएगी।
कास्ट
निर्देशक रवि छाबड़िया की यह पहलीडायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है। अब देखना ये होगा कि वह अपनी इस नई फिल्म में क्या कमाल दिखाते हैं कहानी के मुख्य पात्र की बात की जाए तो यहां दिलजीत दोसांझ के साथ डायना पेंटी,बोमन ईरानी, रत्ना पाठक, सुमित व्यास,चंकी पांडे सहित और भी कलाकार देखने को मिलेंगे,
फिल्म को लिखा है रवि छाबड़िया और अली अब्बास ज़फ़र सागर बजाज ने मिलकर प्रोडक्शन कंपनी है AAZ Films, Offside Entertainment, Maurya Entertainment Production। वहीं अगर इसकी शूटिंग की बात की जाए तो इसे हंगरी में शूट किया गया है।
प्लॉट
20 जून 2025 को रिलीज होने वाली दिलजीत दोसांझ की डिटेक्टिव शेर दिल की अगर कहानी की बात की जाए तो इसके ट्रेलर को देखने से जितना समझ आता है फिल्म में बोमन ईरानी जो की एक अरबपति व्यवसायी है हंगरी में उनकी हत्या कर दी जाती है अब इस हत्या का पता लगाने के लिए डिटेक्टिव शेर दिल दिलजीत दोसांझ आते हैं। शक के दायरे में है। बोमन ईरानी की पत्नी और बेटी अब यह हत्या किसने की है और क्यों कि है हत्या हुई भी है या नहीं इन्ही सबकी गुत्थी को हसी मजाक थ्रिल के साथ सुलझाते हुए डिटेक्टिव शेर दिल (Detective Sher Dil) नज़र आने वाले हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में शादी पर किया बड़ा खुलासा, वायरल हुई क्लिप”







