La Brea के तीसरे सीज़न को हिंदी डबिंग के साथ JioHotstar पर रिलीज़ किया गया है। सीज़न 2 की हिंदी डबिंग के बाद यह बिल्कुल भी अपेक्षित नहीं था। कि La Brea सीजन ३ इतनी जल्दी आ जायेगा पर JioHotstar ने इसे अब अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया है अब जो सबसे बड़ी हमारी चर्चा का विषय है कि क्या हमें La Brea का चौथा सीज़न देखने को मिलेगा या नहीं या फिर सीज़न 3 के अतिरिक्त एपिसोड्स भी आएंगे।सीजन ३ में इसके कुल 6 ही एपिसोड हैं कोई और एपिसोड नहीं आएगा। निर्माता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि La Brea के केवल 6 एपिसोड ही रिलीज़ होंगे।
La Brea के सीजन २ में टाइम ट्रेवल के साथ टेक्नोलॉजी को दिखाया गया था। सीजन २ के एपिसोड देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि इसे बेवजह बढ़ाने के लिए बेमतलब के काम किये गए हैं पर अब La Brea के सीजन ३ में ऐसा नहीं है यहाँ फालतू की चीजों से किनारा करके मतलब की चीजें ही दिखाई गयी हैं। ६ एपिसोड बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ते हैं जहां ये एपिसोड सीरीज को जल्दी आगे की ओर धक्का देते हैं तो वही डिसअपॉइंट फील होता है जब ये छह एपिसोड अप्रत्याशित रूप से बहुत जल्दी समाप्त हो जाते हैं, जिससे दर्शकों को और अधिक की चाहत रह जाती है।
सीजन ३ में वीएफएक्स और सीजीआई पर अच्छे से काम किया गया है पर अगर आपको लगता है कि ये VFX हॉलीवुड फिल्मों के जैसा है तो यहां थोड़ी निराशा मिलेगी। ये सीरीज सचमुच कमाल की है और इसे हर कोई पसंद कर सकता है। जिन लोगों ने La Brea के पहले और दूसरे सीजन को एंजॉय किया, उन्हें तीसरा सीजन भी बहुत पसंद आएगा। लेकिन, मेकर्स ने साफ कर दिया है कि चौथा सीजन नहीं आएगा।अगर आपने La Brea सीजन 1 और 2 देखा है तो इसके तीसरे सीजन को भी मिस न करें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
अक्षय कुमार और प्रभास मोहन लाल के कैमियो के बावजूद क्यों लग रहा है सीरियल जैसा ?







