Pind Peya Sara Jombieland Baneya Review: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पंजाबी कलाकारों के साथ जॉम्बीज ड्रामा फिल्म बनाई जाए तो वह किस तरह की फिल्म बनकर तैयार होगी, अगर आप कॉमेडी और रोमांस के ज़ोंबीज़ के नए कांबिनेशन का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आज आपके लिए हम एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं जो पंजाबी भाषा में बनी है।
इस फिल्म को 13 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है, फिल्म का नाम है”Pind Peya Saara Jombieland Baneya” यह एक धमाकेदार रोलर कोस्टर फिल्म होने वाली है। आईए जानते हैं कैसे हैं इस फिल्म की कहानी और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डीज़र्व करती है।

Pind Peya Sara Jombieland Baneya स्टोरी:
दीपक थापड़ के द्वारा निर्देशित यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसकी कहानी पंजाब के हरे भरे खेतों के साथ शुरू होती है जहां एक पिंड में जॉम्बीज का खतरा इस तरह से पैदा होता है जिसके बाद हरियाले खेत खून से लहूलुहान दिखने लगते है।
असली कहानी शुरू तब होती है जब जीती ( बिन्नू ढिल्लन) और कोको (कनिका मान) के बीच का सच्चा प्यार दिखाया जाता है। इन दोनों का प्यार इतना आगे बढ़ गया है क्योंकि बिना नहीं रह सकते और शादी करने का फैसला करते हैं।
को को जानती है कि उसके माता-पिता जीती की बुरी आर्थिक स्थिति की वजह से कभी भी उसकी शादी उसके प्यार के साथ नहीं होने देंगे यही वजह होती है कि वह खुद अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं और दोनों भाग कर शादी करने का फैसला करते हैं।
लेकिन इन दोनों के एक होने से पहले एक बहुत ही खतरनाक वायरस वातावरण में फैल जाता है जिसके बाद चारों ओर जॉम्बीज ही जॉम्बीज नजर आने लगते हैं। अब जॉम्बीज से भरी इस दुनिया में कैसे जीती अपने प्यार कोको को खोजेगा यह एक बहुत बड़ा चलेंगे उसके सामने है। क्या जीती की तलाश पूरी होगी और जॉम्बीज के सर्वनाश से यह प्यार करने वाला जोड़ा खुद को सुरक्षित कर पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस पंजाबी फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:
फिल्म की कहानी तो प्रिडिक्टेबल है जिसे देखकर आपको पहले से ही पता लग जाएगा कि आगे क्या होने वाला है उसके साथ ही कुछ ऐसे कॉमेडियन हास्यपूर्ण डायलॉग भी डाले गए हैं जिन्हें सुनने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी लेकिन फिर भी यह कहानी शुरू से आखिर तक आपको इंगेज करके रखने वाली है,
जिसमें फर्स्ट हाफ में आपको कॉमेडी से भरपूर एंटरटेनिंग कहानी देखने को मिलेगी और सेकंड हाफ में जॉम्बीज की खतरनाक जानलेवा हरकतों के साथ कहानी आगे बढ़ेगी। कहीं कहीं पर फेसिंग बहुत ज्यादा स्लो है जिसकी वजह से आप थोड़ा सा बहुत फील कर सकते हैं लेकिन कहानी एक बार फिर से आपके इंटरेस्ट को होल्ड कर लेती है।
Take a peek behind the scenes and witness the raw madness! 🧟♂️
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) June 11, 2025
Jombieland hits the big screen in just 2 days. 🎬 ✨ #PindPeyaSaaraJombielandBaneya releasing at PVR INOX on June 13!
.
.
.#BinnuDhillon #GKhan #KanikaMann #AngiraDhar #Jombieland pic.twitter.com/qzsDrD8RZs
निष्कर्ष:
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों के साथ अगर आप एक ऐसी फिल्म को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं जिसमें कॉमेडी रोमांस हॉरर के साथ-साथ जॉम्बीजलैंड का भी मज़ा मिले तो यह फिल्म आपके लिए है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छी है जो पंजाब के हरियाली वाले वाइब्रैंट वातावरण को दिखाता है। ये फिल्म थिएटर्स में देखी जा सकती है अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करना होगा जैसे ही कोई इनफॉरमेशन सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Pind Peya Saara Jombieland:पंजाबी हॉरर-कॉमेडी का नया रंग
Dakuaan Da Munda 3 Punjabi Film: देव खरौद एक बार फिर से वही पुरानेएनर्जेटिक लुक में