सुशांत सिंह राजपूत की 5th पुण्यतिथि पर उनकी यादें ताजा कर देने वाली जबरदस्त फिल्में

By Anam
Published: Sat Jun, 2025 1:40 PM IST
Sushant Singh Rajput 5th death anniversary 2025

Follow Us On

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे पर उनकी यादें उनकी फैंस और परिवार वालों के दिल में आज भी जिंदा है। 14 जून 2020 को सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी 5वीं पुण्यतिथि पर देखे उनकी यह बेहतरीन फिल्में जो एक बार फिर से सुशांत की यादें ताजा कर देंगी।

कई पो छे:

अभिषेक कुमार द्वारा निर्देशित कई पो छे साल 2013 में आई थी।इस फिल्म की कहानी चेतन भगत के उपन्यास ‘द थ्री मिस्टेक ऑफ माय लाइफ’ पर आधारित थी।जिसमें सुशांत ने एक जोशीले और दमदार क्रिकेटर ईशान भट्ट का किरदार निभाया था।इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव,अमृता पूरी और अमित जैसे कलाकार शामिल थे।यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी जिससे उनके अभिनय को खूब सराहना मिली थी।

Shushant Singh Rajput

पी के:

राज कुमार हिरानी द्वारा निर्देशित पी के एक साइंस फिक्शन फिल्म थी जो साल 2014 में आई थी।फिल्म की कहानी एक एलियन पर आधारित है जिसका किरदार आमिर खान ने निभाया था जो धरती पर आकर रीति रिवाज और धर्म पर सवाल उठाता है।इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने सरफराज का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी:

इस बायोपिक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में सुशांत सिंह ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था।यह महेंद्र सिंह के जीवन पर आधारित थी जिसमें उनके प्यार और क्रिकेट करियर को दिखाया गया।फिल्म में दिशा पाटनी,कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियां शामिल थी। इस फिल्म में सुशांत ने जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया उसे दर्शकों से खूब वाहवाही मिली और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

छिछोरे:

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित छिछोरे एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आए थे साथ ही प्रतीक बब्बर और वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में थे।फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ और जिंदगी में जीत हार के उतार चढ़ाव पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय ने इसे सुपरहिट बनाया।

दिल बेचारा:

मुकेश छाबरा द्वारा निर्देशित दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई।इस फिल्म में सुशांत ने एक जिंदादिल और इमोशंस से भरे लड़के का किरदार निभाया।फिल्म को देखने के बाद सुशांत की याद में फैंस की आंखे नम हो गई थी।इस फिल्म का गाना ‘दिल बेचारा’ सुपरहिट रहा था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Samantha Subham Movie Review: हॉरर कम, कॉमेडी ज़्यादा, Jio Hotstar पर हिंदी में रिलीज़

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read