कोरियन कंटेंट को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बहुत ही इंटरेस्टिंग कोरियन फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जिसकी कहानी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर होने वाली है। इस अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार Lim Yoona और Ahn Bo Hyun के बीच जिस तरह की केमिस्ट्री दिखाई गई है उससे साफ पता चल रहा है कि यह शो आने वाले समय में बेस्ट शो होने वाला है।
“प्रीटी क्रेज़ी” नाम के इस अपकमिंग फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए माय ड्रामा लिस्ट के अनुसार आपको टोटल 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा। मिस्टी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म को निर्देशित किया है Lee Sang Geun ने जिन्होंने इससे पहले भी एग्जिट नाम का एक शो आपने डायरेक्शन मे बनाया है और उसका स्क्रीनप्ले भी इन्होंने ही दिया है।
कैसा है नया पोस्टर?
जारी किए गए पोस्टर में जिस तरह लिम यूना आपने दोस्त Ahn Bo Hyun के कान मे डकार लेते हुए दिखाई गयी है, इस सीन ने दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना करने का काम किया है।
प्रीटी क्रेज़ी नाम की इस फिल्म की कहानी एक बेरोजगार व्यक्ति को हमारे सामने रखती है जिसकी आत्मा पूरी तरह से तब परेशान हो जाती है जब उसे एक ऐसी महिला की निगरानी करने की नौकरी मिलती है जो सुबह शाम एक बुरी आत्मा में बदल जाती है।इस पोस्टर के साथ-साथ एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जिसमें लिम यूना एक बहुत ही अट्रैक्टिव शैतानी अवतार मे नज़र आरही है।
प्रीटी क्रेज़ी रिलीज डेट:
अभी इस आने वाली कोरियन फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही देखने को मिल जाएगी जैसे ही फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट सामने आती है आपके साथ शेयर की जाएगी
READ MORE







