Rana Naidu Season 2 Review: राणा नायडू सीजन २ रिव्यु

Published: Fri Jun, 2025 5:52 PM IST
Rana Naidu Season 2 Review in Hindi

Follow Us On

जब अतीत का जख्म ताजा हो जाता है और वफादारी की चादर चकनाचूर होती दिखाई देती है,तब जो कहानी उभर कर सामने आती है उसे राणा नायडू का नाम दिया जाता है। नेटफ्लिक्स पर एक्शन क्राईम ड्रामा 13 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुख्य कलाकारों में राणा दग्गुबाती,वेंकटेश दग्गुबाती,सुरवीन चावला,अर्जुन रामपाल,अभिषेक बनर्जी दिखाई दे रहे हैं।

राणा नायडू सीजन 1,10 मार्च 2023 को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया था। अब इसका सीजन २ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। सीजन वन सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगता है कि लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था।

यही वजह है कि इसका सीजन 2 भी रिलीज किया गया। एक बार फिर राणा दग्गुबाती,वेंकटेश दग्गुबाती यह जोड़ी वापस नेटफ्लिक्स पर नजर आती दिख रही है। पर इस बार केवल गोलियों की बौछार नहीं दहकते हुए रिश्तों के अंगारे भी साथ लेकर आए हैं। राणा नायडू सीजन 2 में टोटल 8 एपिसोड है और हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 50 मिनट के बीच की है आईए जानते हैं कैसी है ये सीरीज।

राणा नायडू सीजन २ रिव्यु

राणा का किरदार इस बार सिर्फ एक फिक्सर के रूप में ही नहीं पेश किया गया,बल्कि यह एक बेटे और बिखरा हुआ भाई और उलझा हुआ इंसान भी है। वेंकटेश,राणा का जो पिता बना हुआ था एक बार फिर से सीजन 2 में दहकते हुए ज्वालामुखी की तरह वापस आता दिखाई दे रहा है। इस ज्वालामुखी में आग के साथ-साथ पुराने गुनाहों की राख भी शामिल है। सीजन के आठो एपिसोड अपने हर एक एपिसोड में छिपी हुए राज उजागर करने की काम करते है।एपिसोड के हर पन्ने पर सिर्फ और सिर्फ खून की छीट दिखाई पड़ती हैं। राणा नायडू के सीजन वन में रिश्तो की धारा को और गहरे जख्मों के साथ पेश किया गया है।

कहानी की बात की जाये तो सीजन २ में हमें देखने को मिलता है राणा फिक्सर के काम से अब ऊब चुका है और इसे छोड़ना चाहता है पर छोड़ने से पहले एक बड़ा काम हाथ में लेता है,पर उसका सपना पूरा नहीं हो पाता क्यों की यह काम जो उसने लिया है वो बहुत जटिल है साथ ही इसे मिलता है विलन के रूप में रऊफ यानी की अर्जुन रामपल रउफ और राणा की पुरानी रंजिश है जिसका बदला वो राणा से चाहता है साथ ही राणा की पर्सनल ज़िंदगी की प्रोबलम बाप बेटे के रिश्तो में विवाद यही सब इन आठ एपिसोड में देखने को मिलता है।

पॉज़िटिव पॉइंट

Review In Hindi 1

सीजन दो में इस बार इमोशन का इस्तेमाल भर-भर कर किया गया है।पिछली बार की तुलना इस बार गाली गलौज थोड़ी कम फैमिली अटेचमेंट ज़ादा दिखाया गया है। सिनेमाटोग्राफी शानदार है मुंबई की गलिया सीरीज का थीम पर फिट बैठ रही है। कहानी थोड़ी प्रेडिक्टिबल है जिसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है के आगे क्या दिखाया जाने वाला है। यह सीजन पारिवारिक नर्क की आग में झुलसे हुए रिश्तो की कहानी है। उनके लिए यह सीरीज ख़ास है जो क्राइम के साथ इसके पीछे की छिपी हुई सच्चाई को भी देखना पसंद करते है।

निष्कर्ष

अगर हम राणा नायडू के सीजन दो की तुलना इसके सीजन वन से करे तो ये पिछले सीजन के जैसा ही है। पिछली बार की तुलना वल्गैरटी यहाँ थोड़ी कम है पर एक्शन इमोशन का भरपूर डोज़ है। क्या राणा के अंदर की आग जवाला बन कर दहकती रहेगी क्या राणा अपने बाप को माफ़ करता है ये सब जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Eleven Hindi Dubbed Review: एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसमें मर्डरर पहनता है मास्क, क्या अरविन्द सुलझा पाएंगे इस मिस्ट्री को?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts