पंजाब की शान सिद्धू मुसेवाला की आवाज आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है।एक्टर के निधन के बाद काफी समय से उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनने की खबरें आ रही थी।जिसे उनके पिता ने इजाज़त नहीं दी थी और उन्होंने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी।अब बीबीसी ने बिना इजाज़त डॉक्यूमेंट्री के 2 एपिसोड रिलीज कर दिए है।
बिना इजाज़त डॉक्यूमेंट्री की रिलीज :
सिद्धू मुसेवाला की मौत के 3 साल बाद अब उनको डॉक्यूमेंट्री बनाई गई जिसके विरोध में उनके पिता बलकौर सिंह ने मानसा अदालत में याचिका दायर की।ताकि फिल्म की रिलीज पर रोक लग सके।वो नहीं चाहते थे कि यह फिल्म रिलीज हो क्योंकि इससे कोर्ट में चल रहे केस पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।इसकी सुनवाई 12 जून को होनी थी पर आज एक दिन पहले 11 जून को बीबीसी ने बिना इजाज़त सिद्धू मुसेवाला की डॉक्यूमेंट्री के 2 एपिसोड रिलीज कर दिए है।
पिता ने की फिल्म न रिलीज होने की मांग
मानसा के अलावा भी बल कौर सिंह ने मुख्य न्यायाधीश रजिस्ट्रेट राजेंद्र नागपाल की अदालत में याचिका दायर की और साथ ही मांग की और कहा है इस फिल्म पर किसी भी तरह से रोक लगनी चाहिए ताकि यह रिलीज न हो सके।ऐसे किसी भी शख्स की डॉक्यूमेंट्री बना देना और परिवार वालों के मर्जी के खिलाफ इस तरह से रिलीज करना बिल्कुल भी सही नहीं है।जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज़ होते नजर आ रहे है।
कैसे हुई मौत:
शुभदीप सिंह सिद्धू जिन्हें सिद्धू मुसेवाला के नाम से जाना जाता है।एक सिंगर ,रैपर और अभिनेता थे।जिनकी फैन फॉलोविंग लाखों में थी।29 मई साल 2022 को सिद्धू मूसेवाला को उनकी कार में दिनदहाड़े गोलियों से छननी कर दिया गया।उनकी इस दर्दनाक हत्या ने सबका दिल दहला दिया था।अब उनकी डॉक्यूमेंट्री से एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए और सबकी दिलों में यादें ताजा कर गए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Ramayana movie cast:रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की रामायण फिल्म स्टार कास्ट







