CID वाले डॉक्टर सालुंखे हैं इतने करोड़ के मालिक।

Published: Tue Jun, 2025 12:49 PM IST
Complete information about the actor Narendra Gupta who plays the character of Dr Salunkhe in Sony TV show CID Know about his family life and lifestyle

Follow Us On

तकरीबन 20 साल से चल रहा सोनी टीवी का क्राइम ड्रामा शो सीआईडी,जिसका पिछले साल सीआईडी सीजन 2 रिलीज किया गया और सीजन 2 भी ठीक उसी तरह सुर्खियां बटोर रहा है जैसे कि सीआईडी का सीजन 1 था। सीजन 2 में मेकर्स द्वारा कई नए प्रयोग भी किए गए,जैसे कि एसीपी प्रद्युमन की जगह पर नए एसीपी के रोल में कलाकार पार्थ समथान को लाना।

हालांकि वर्तमान समय में फिर से एसीपी प्रद्युमन के रोल में शिवाजी साटम लौट आए हैं। इसी तरह के नए नए प्रयोग सीआईडी के मेकर्स द्वारा हमेशा ही किए जाते रहे हैं,फिर चाहे वह कहानी में मौजूद कलाकार दया की मौत हो या फिर एसीपी सालुंखे का मुजरिमों के साथ मिल जाना। ऐसे ही नए नए ट्विस्ट को देखकर ऑडियंस काफी इंजॉय करती है।

Dr Sulankhe Cid

हालांकि अब एक नया ट्विस्ट सीआईडी के सीजन 2 में मिलने वाला है,जोकि डॉक्टर सालुंखे को लेकर है। कुछ सोर्सेज के मुताबिक बताया जा रहा है कि जल्द ही डॉक्टर सालुंखे सीआईडी सीजन 2 से जाने वाले हैं। पर क्या आप जानते हैं सीआईडी में 20 साल से भी ज्यादा वर्षों तक काम करने वाले कलाकार डॉक्टर सालुंखे की पर्सनल लाइफ के बारे में? चलिए बताते हैं।

सीआईडी सीजन 2 क्यों छोड़ रहे हैं डॉक्टर सालुंखे:

सीआईडी आज सिर्फ एक शो का नाम नहीं बल्कि टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट की पहचान भी है। काफी लंबे समय से चला आ रहा सीआईडी आज भी दर्शकों को उतना ही पसंद आता है जितना कि 20 साल पहले लोग इसे प्यार करते थे।

Dr Sulankhe Cid Cast

हालांकि अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमें पता चला है कि सीआईडी में लैब स्पेशलिस्ट का किरदार निभाने वाले “डॉक्टर सालुंखे” अर्थात “नरेंद्र गुप्ता” जल्द ही सीआईडी के सीजन 2 को छोड़कर जाने वाले हैं,जिसे सुनकर दर्शकों के दिलों में मायूसी छा गई है।

क्योंकि साल 1998 से शुरू हुआ सोनी टेलीविजन का शो सीआईडी जिसमें लगातार नरेंद्र गुप्ता ने फोरेंसिक लैब स्पेशलिस्ट डॉक्टर सालुंखे का किरदार निभाया है,जिसके कारण फैंस उनके इस किरदार से इतना ज्यादा जुड़ चुके हैं कि अब वह इस किरदार में किसी अन्य कलाकार को देखना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि फिलहाल नरेंद्र गुप्ता द्वारा कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट अभी तक साझा नहीं किया गया है जिसमें बताया गया हो कि वह सीआईडी 2 को क्यों छोड़ रहे हैं।

Dr Sulankhe Cid 2

डॉक्टर सालुंखे की वाइफ और फैमिली की जानकारी:

सीआईडी के एक काफी फेमस और बेहतरीन कलाकार नरेंद्र गुप्ता,जो कि सीआईडी में फोरेंसिक एक्सपर्ट का किरदार निभाते हैं। नरेंद्र की पत्नी का नाम नूतन गुप्ता है जो एक हाउसवाइफ हैं। साथ ही नरेंद्र गुप्ता की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम अदिति गुप्ता और मेघा गुप्ता है। डॉक्टर सालुंखे उर्फ नरेंद्र गुप्ता के करियर की बात करें तो नरेंद्र ने साल 1988 में “वागले की दुनिया” नाम के शो से अपने करियर की शुरुआत की थी,

जो कि उस समय डीडी नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित होता था। कुछ समय वागले की दुनिया शो में काम करने के बाद सन 1998 में नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी का दामन थामा। इसके बाद नरेंद्र की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई क्योंकि जिस तरह से सीआईडी में नरेंद्र गुप्ता द्वारा निभाए गए डॉक्टर सालुंखे वाले रोल को पसंद किया गया,वह काबिले तारीफ है।

हालांकि बाद में सीआईडी से लोकप्रियता पाने वाले कलाकार नरेंद्र गुप्ता को फिल्मों में काम करने का भी मौका मिला जिसमें उन्होंने साल 1994 में आई फिल्म ऐलान,साल 1997 में आई उड़ान और साल 2004 में आई फिल्म पुलिस फोर्स फिल्म में काम किया है। साथ ही अगर डॉक्टर सालुंखे उर्फ नरेंद्र गुप्ता की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो यह वर्तमान समय में तकरीबन 30 करोड़ से भी ज्यादा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bigg Boss Season 19: बिग बॉस सीज़न 19 में नज़र आ सकता है,ये बड़ा यूट्यूबर।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts