टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के 32वे जन्मदिन पर जाने,उनसे जुड़ी खास बातें।

By Anam
Published: Mon Jun, 2025 12:56 PM IST
Tejasswi prakash birthday family and career information

Follow Us On

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपना 32वा जन्मदिन मनाने जा रही।यह एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस है जिन्होंने टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज तक अपना जलवा दिखाया साथ ही फिल्म भी कर चुकी है।आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनके बॉयफ्रेंड,परिवार और करियर के बारे में कुछ खास बाते।

मराठी परिवार की शेरनी:

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1993 में सऊदी अरब जद्दा में हुआ था, उनका पूरा नाम तेजस्वी प्रकाश व्यंगकर है।वह अब मुंबई में रहती है।वह एक हिन्दू मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी।उनके पिता प्रकाश व्यंग्यकर पेशे से एक इंजीनियर और गायक है।उनके छोटे भाई प्रतीक भी पिता की तरह अमेरिका में एक इंजीनियर है।

Tejasswi

टीवी से फिल्म तक का सफर:

तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘2612’ से साल 2012 में की थी।इसके बाद वह ‘संस्कार धरोहर’ धारावाहिक में भी नजर आई हालांकि तेजस्वी को असली पहचान साल 2015 के टीवी शो ‘स्वरागिनी’ से मिली जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता था।इसके अलावा वह कर्णसंगिनी ,रिश्ता लिखेंगे हम नया और नागिन जैसे टीवी शोस में नजर आई है।

तेजस्वी कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस 15,खतरों के खिलाड़ी 10 और सोनी टेलीवीज़न के शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा भी रह चुकी है।जिसमें बिगबॉस 15 में उन्होंने विनर की ट्रॉफी भी हत्याई थी।
वह टीवी धारावाहिक और रियलिटी शोज के अलावा साल 2022 में मराठी फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ से डेब्यू कर चुकी है।

Tejasswi

मां ने बेची थी प्याज,गिरवी रखे कंगन

किसी व्यक्ति की कामयाबी के पीछे उसकी मां का भी योगदान होता है वैसा ही कुछ योगदान तेजस्वी की मां ने उनकी कामयाबी में दिया है। तेजस्वी प्रकाश ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान बताया था कि कैसे उनकी मां ने उनकी मॉडलिंग के लिए बहुत सारा संघर्ष किया।उन्होंने प्याज बेचने जैसे काम किए और बेटी की कार की ख्वाहिश पर खुद के कंगन बेच दिए थे जिससे उन्होंने तेजस्वी को सेकंड हैंड गाड़ी लाकर दी थी।

करण कुंद्रा के साथ डेटिंग:

तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात करण कुंद्रा से बिगबॉस के घर में हुई थी।जहां यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।वैसे तो बिगबॉस में कई लव स्टोरी बनती है और घर के बाहर आते आते खत्म हो जाती है।पर तेजस्वी और करण का प्यार उन जोड़ो की तरह था जिन्होंने बिगबॉस के घर के बाहर भी अपने रिश्ते को बरकरार रखा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हेरा फेरी 3 को लेकर, परेश रावल ने दिया एक नया बयान।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts