क्या दर्शकों की तमन्ना होगी पूरी, कब आएगा हाईएस्ट रेटिंग वाले शो का अगला सीजन

Published: Mon Jun, 2025 10:28 AM IST
The Haunted Palace Season 2:

Follow Us On

कोरियन लैंग्वेज में बनी एक सीरीज जिसके पहला एपिसोड का प्रीमियर 18 अप्रैल 2025 किया गया था। शो के टोटल 16 एपिसोड है जिन्हें वीकली बेसिस पर हर फ्राइडे और सैटरडे को स्ट्रीम किया गया है इस शो ने mydramalist पर 8.3 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग के साथ अपनी कहानी का अंत किया है। एक घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाले हर एक एपिसोड ने दर्शकों को अपने दिलचस्प कहानी के जरिए हॉरर और थ्रिलर का नया एक्सपीरियंस दिया है।

द हॉन्टेड पैलेस नाम के इस शो ने 7 जून 2025 को 16 एपिसोड के साथ अपने सीजन 1 का समापन किया है। दिल को छू लेने वाला समापन आपको इस शो का देखने को मिला है लेकिन शो के फैंस को सिर्फ इतने से संतुष्टि नहीं मिली है फैंस को अपने प्रिय कलाकारों के साथ में कहानी को और भी आगे तक देखने के अरमान है। फैंस को चाहत है कि शो का अगला सीजन भी बनाया जाये।

The Haunted Palace Season 2

मोस्ट हाईएस्ट रेटिंग शो:

शो की कहानी इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि यह शो न सिर्फ मेकर्स के अच्छे काम का अच्छा एग्जामपल बनता है बल्कि कोरिया के लोगों के बीच की भावनात्मक कहानी को भी बताता है।शो में सभी कलाकारों की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी जिसके साथ कहानी का बहुत ही सुकून देने वाला अंत किया गया है। होटल से भरपूर यह एक कहानी है जिसमें रोमांस पॉलिटिक्स और कॉमेडी सबका बहुत ही इंटरेस्टिंग मेल जोल देखने को मिलेगा।

The Haunted Palace Season 2 Z

द हॉन्टेड पैलेस एपिसोड 16 स्टोरी:

शो के 16वें एपिसोड की शुरुआत राजा के साथ होती है जो 8 फीट वाले भूत की आत्मा के चंगुल में फंसा हुआ है। राजा को भूत से आजाद कराने के लिए कंग चूल और यो-री के बीच आपको आमने-सामने की लड़ाई देखने को मिलेगी। इस लड़ाई में उस 8 फीट वाली आत्मा का इस पृथ्वी से अंत हो पायेगा या नहीं ये सब जानने के. लिए आपको इस शो को फेखना होगा।ये शो आपको नेटफ्लिक्स और वेव के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा।

The Haunted Palace Season 2 Q

फैंस को चाहिए सीजन 2:

कोरियन लैंग्वेज में बने जिस तरह के हिस्टॉरिकल ड्रामा को इस शो में दिखाया गया है एक अलग एक्सपीरियंस देने वाला ये शो बन जाता है। अगर इस शो की माई ड्रामा लिस्ट की रेटिंग देखी जाए तो यह शो इस हफ्ते का सबसे ज्यादा रेटिंग आने वाला शो है इसके अलावा विकी के प्लेटफार्म पर भी शो ने अच्छी खासी रेटिंग हासिल की है जो 9.6 है। ज्यादातर फैंस ने अपने रिव्यु देते हुए शो के अगले सीजन के लिए उत्सुकता जताई है।एक सुखमय अंत होने के साथ ये शो अपने अगले सीजन के लिए दर्शकों के दिलों में ख्वाहिश जगाने के साथ खत्म होता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Head Over Heels K-Drama: एक भविष्यवाणी कर्ता क्या अपने पहले प्यार की मौत को टाल पायेगी?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read