Sonam Kapoor Birthday: सहायक निर्देशक रह चुकी सोनम कपूर के 40वे जन्मदिन पर जाने कुछ खास बाते

by Anam
Sonam Kapoor Birthday

Sonam Kapoor Birthday 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर जिन्हें बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है अपना 40 वां जन्मदिन मनाने जा रही है। सोनम का जन्म 9 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। वह मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी है।उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

सहायक निर्देशक बनकर शुरू किया काम:

सोनम कपूर को दर्शकों ने साल 2007 की फिल्म ‘सांवरिया’ से जाना जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी यह उनकी बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस पहली फिल्म थी।

Sonam Kapoor

पर यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सोनम ने अपने करियर की शुरुआत रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक’ से की थी जिसमें उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।

इसके अलावा वह प्रेम रतन धन पायो,रांझणा,नीरजा और पेडमैन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई। सोनम ने बॉलीवुड को कई अच्छी फिल्में दी उनके अभिनय को सरहाना मिली। हालांकि सोनम की झोली में फ्लॉप फिल्में ज्यादा आई।

फैशन क्वीन का मिला खिताब:

सोनम अपने स्टाइलिश ड्रेस ,स्टाइल और लुक्स की वजह से छाई रहती है और उन्हें फैशन क्वीन भी कहा जाता है।वह आए दिन अलग अलग इवेंट्स में अपने अनोखी और खूबसूरत ड्रेस के साथ रैंप वॉक करती नजर आती है।

Sonam Kapoor Pic

हाल ही में वह ब्लेंडर प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर में शामिल हुई थी जिसमें उन्होंने दिवंगत रोहित बल की डिजाइन की हुई ड्रेस पहन कर उन्हें श्रद्धांजलि थी और खूब सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा वह 2025 में पेरिस फैशन वीक का हिस्सा और वोग इंडिया फोटोशूट करवाती भी नजर आई।

आनंद आहूजा संग रचाई शादी:

सोनम उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने सही समय पर जीवनसाथी का चुनाव करके घर गृहस्थी बसा ली।उन्होंने साल 2018 में आनंद आहूजा एक इंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन से शादी की उस समय उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।साल 2022 में उन्होंने एक बेटे वायु को जन्म दिया।

Sonam Kapoor Photo

वह अब फिल्मों में तो कम नजर आती है पर फैशन इवेंट्स और सोशल मीडिया पर सक्रिय है।उनके इंस्टाग्राम पर 34.5 मिलियन फॉलोवर्स है।हाल ही में सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने डॉगी का एक क्यूट वीडियो क्लिप शेयर किया और साथ ही शिल्पा शेट्टी के संग फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

READ MORE

पवन सिंग का नया भोजपुरी गाना: चुपके से आया पवन सिंह और चांदनी सिंह का नया गाना “सुन ए राजा”

Amisha Patel: इन एक्ट्रेस के एक्स को कर चुकी है डेट फिर भी है आज तक सिंगल

अक्षय कुमार की हुई बेज़ती: हाउसफुल 5 पब्लिक रिएक्शन के दौरान।

Ullu Tv: दे दे प्यार दे 2 के बारे में, जानें।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now