इन एक्ट्रेस के एक्स को कर चुकी है डेट फिर भी है आज तक सिंगल

By Anam
Published: Sun Jun, 2025 5:35 PM IST
Amisha PateL BIRTHDAY 2025

Follow Us On

कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 में हुआ था वह अब अपना 49 व जन्मदिन मनाने जा रही हैं। अमीषा उम्र के इस पड़ाव पर आज भी अकेली है।हालांकि उनका कई हैंडसम के साथ नाम जोड़ा गया जिसमें प्रीति जिंटा और सुष्मिता सेन के एक्स भी शामिल है।पर सच्चे प्यार की तलाश में वह आज भी अकेली है।

प्रीति जिंटा सुष्मिता के एक्स के साथ रिश्ता:

अमीषा बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है जिनकी खूबसूरती के दर्शक दीवाने थे।किसी ने सोचा भी नहीं था कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी अमीषा को कोई हमसफर नहीं मिल पाएगा।
अमीषा पटेल का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा और अफवाहों में रहा।

Amisha Patel Pic

उन्होंने दिवंगत राज नेता एहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को डेट किया।दोनों को कई बार एक साथ देखा गया पर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।इसके अलावा वह प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया को डेट कर चुकी है और सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है।

विक्रम भट्ट के साथ अमीषा का रिश्ता तकरीबन 5 साल तक रहा। दोनों ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ फिल्म के शूटिंग के दौरान करीब आए थे, यह अफेयर बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा में रहा।और उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Amisha Patel

रणबीर कपूर को डेट करने पर कहा:

एक टाइम था जब अमीषा पटेल को कई बार रणबीर कपूर के साथ देखा गया और उनके अफेयर की चर्चा होने लगी।हालांकि इस खबर को खारिज करते हुए अमीषा ने बताया कि वह दोनों रिलेशनशिप में नहीं थे यह सिर्फ एक अफवाह थी।इसी के साथ उन्होंने नेस वाडिया और अपने रिश्ते को भी दोस्ती का नाम दिया था।

गदर 2 से वापसी:

अमीषा पटेल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।उन्होंने काफी साल के बाद फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में दमदार वापसी की थी।इस उम्र में भी वह अपने आपको फिट रखती है और बेहद खूबसूरत दिखती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

अक्षय कुमार की हुई बेज़ती: हाउसफुल 5 पब्लिक रिएक्शन के दौरान।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read