टीवी चैनल स्टार प्लस के बेहद चर्चित सीरियल “अनुपमा” में हाल ही में कहानी में लीप कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है,जिसका मतलब है कि कहानी को अचानक 15 साल आगे ले जाया गया है। जिसके बाद सीरियल में नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं जिनकी दर्शकों को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।
यह बड़ा ट्विस्ट अनुपमा के लिए एक वरदान साबित हुआ है। लीप के बाद अनुपमा अब मुंबई आ गई है और पैसों की कमी के कारण वह आसपास के परिवारों के लिए खाना बनाती है। साथ ही अब कोठारी और शाह परिवार के बीच कोई संपर्क नहीं है और कोठारी परिवार में अनुपमा का जिक्र भी विवाद का कारण बनता है। इसी बीच “अनुपमा टीवी शो” में एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

अनुपमा अपकमिंग एपिसोड का ट्विस्ट:
डेली सोप की दुनिया में तहलका मचाने वाला टीवी शो अनुपमा अपनी कहानी में लीप के बाद अब एक और नया ट्विस्ट लाने वाला है। इसमें ख्याति,राही से बहुत ज्यादा नफरत करने लगी है जबकि राही, पूरे घर को संभाल रही है। ऑफिस जाने की जिम्मेदारी माही ने ले ली है।

वहीं शाह परिवार की बात करें तो अब राजा और परी शादी के बंधन में बंध गए हैं और प्रार्थना किराए के मकान में गुजर बसर कर रही है। इसके अलावा अंश नौकरी करके पैसे कमा रहा है और अपने परिवार को संभाल रहा है।
शो में आने वाले अन्य नए मोड़: Anupama written update
“अनुपमा टीवी शो” की कहानी में आगे राही का जन्मदिन समारोह देखने को मिलेगा,जिसे यादगार बनाने के लिए अनुपमा हर संभव कोशिश करेगी। जैसे ही राही और अनुपमा का आमना सामना होता है,दोनों गले लगकर भावुक हो जाते हैं। हालांकि बाद में जब अनुपमा राही के लिए खाने पीने की सामग्री लेने जाती है,तो वह अचानक सन्न रह जाती है,क्योंकि उसे पता चलता है कि यह सब केवल एक सपना था और उसने अभी तक राही को गले नहीं लगाया।

दूसरी ओर कोठारी परिवार में राही के जन्मदिन को खास बनाने के लिए प्रेम एक सरप्राइज पार्टी की योजना बनाता है जिसमें घर को सजाना शामिल है। लेकिन जब सभी लोग राही का जन्मदिन मनाने लगते हैं तभी एक गंभीर घटना घटती है,जिससे राही का जन्मदिन पूरी तरह बर्बाद हो जाता है।
इस दौरान ख्याति की एंट्री होती है,जो गुस्से में कोठारी परिवार से कहती है “किस बात का जश्न मना रहे हो? मेरे बेटे की मौत हुई है और तुम सब मिलकर जन्मदिन मना रहे हो” यह सब सुनकर राही जो दूर खड़ी है उसकी आंखों में आंसू आ जाते है।
READ MORE







