इस बकरा ईद देखे शाहरुख,सलमान की ये दो फिल्मे आँखों को सुकून और दिमाग को सन्देश देती,मनोरंजन का डोज़ करेंगी दुगना

Published: Sat Jun, 2025 3:54 AM IST
Raees and Bajrangi Bhaijaan Eid ul Adha Special

Follow Us On

बकरा ईद साल में एक बार आती है इस दिन मार्केट में शोर शराबा और घरो में बकरे की क़ुरबानी के साथ अच्छे-अच्छे पकवान के मज़े लिए जाते है। सभी लोगो की छुट्टी होती है बकरा ईद के त्यौहार को और भी खुशियों से भरने के लिए देखे सलमान खान और शाहरुख खान की ये दो फिल्मे।

ईद-उल-अज़हा, क़ुर्बानी के साथ-साथ भरोसे बलिदान और इंसानियत का त्यौहार भी है। इस दिन को और खुशियों से भरने के लिए करते है उस सफर की शुरुवात जो अपनी हसी और इमोशन से बकरीद का मज़ा दो गुना कर देगा। ये दो फिल्मे इस पावन दिन पर आँखों को तो सुकून देती है साथ ही दिमाग में कुछ सवाल भी पैदा करती है।

शाहरुख खान की रईस

शाहरुख खान की फिल्म रईस 2017 में रिलीज़ हुई थी। रईस में शाहरुख खान का नाम रईस आलम है। ये अवैध शराब का बिजनेस करता है। फिल्म का बजट 60 करोड़ से 70 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस वर्ड वाइड कलेक्शन सैकनिल्क के हिसाब से 281.44 से 281.45 करोड़ रुपये तक किया था। अगर आप पुष्पा देख चुके है और अब रईस फिल्म देखेंगे तो इसे देख कर लगेगा की कुछ हद तक पुष्पा को रईस से कॉपी किया गया है।

रईस में शाहरुख खान बड़ा बनने की चाह रखता है गलत धंधो में पड़ जाता है,एक टाइम ऐसा आता है जब इसके ही साथी इसके जान के दुश्मन बन जाते है। पुष्पा के जैसा रईस में भी एक पुलिस वाले की इंट्री होती है और ये पुलिस वाला इसकी ज़िंदगी को बदल कर रख देता है। रईस इस बकरा ईद पर देखि जा सकती है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

बजरंगी भाई जान

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर के सबको हैरान कर दिया था इसका एक्शन कहानी और इमोशन दिल को छू जाता है। बजरंगी भाई जान का बजट था 70 से 90 करोड़ रूपये के बीच का और इसने बॉक्स ऑफिस पर वॉर्डवाइड केलक्शन 927 करोड़ रूपये तक किया था। आमिर खान बजरंगी भाई जान को देखने के बाद अपने आंसुओ को पोछते हुए सिनेमा घर से बाहर निकले थे।

फिल्म की शुरुवात होती है पाकिस्तान से जहा एक मुन्नी नाम की लड़की है जिसको बोलना नहीं आता तभी ,मुन्नी की माँ को कुछ लोग बताते है के आप अपनी बेटी को दिल्ली ले जाए दरगाह निजामुद्दीन की मज़ार पर हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर जाकर उनके रहमो करम से आपकी बच्ची बोलने लगेगी वो माँ बच्ची को लेकर भारत आती है पर किन्ही कारण वश बच्ची माँ से बिछड़ जाती है माँ पाकिस्तान चली जाती है और बच्ची भारत में ही रह जाती है । अब उस बच्ची को पाकिस्तान किस तरह से सलमान खान पहुंचाते है यही सब आगे फिल्म में देखने को मिलता है। बजरंगी भाई जान प्राइम विडिओ पर उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rana Naidu 2 Ashish chanchlani: राणा दग्गुबाती की सीरीज राणा नायडू 2 में दिखी यूट्यूबर आशीष चंचलानी की झलक

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read