बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने महज़ 16 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इन्होंने अपनी जवानी के दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्में की और आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 में हुआ था और 2025 में वह अपना 68वा जन्मदिन मनाने जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनकी उन फिल्मों के बारे में जिसमें वह मां के किरदार में नजर आई।
दबंग:
साल 2010 की फिल्म दबंग जो सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है और इसे अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था।इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया ने सलमान खान की मां का दमदार किरदार निभाया था।इनके साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थी।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सुपरहिट साबित हुई थी।
पटियाला हाउस:
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित पटियाला हाउस एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म थी जो साल 2011 में आई थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा नजर आए थे।फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार की मां का रोल प्ले किया था।जो तारीफ के लायक था।फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
कॉकटेल:
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म कॉकटेल साल 2012 में आई थी जो एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पदुकोण सैफ अली खान और डायना पेंटी नजर आए थे।इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया ने सैफ अली खान की मां का किरदार निभाया था जो बेहद मनोरंजक ,इमोशनल और मजेदार था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

इन फिल्मों के अलावा भी डिम्पल कपाड़िया भले बतौर मुख्य किरदार फिल्मों में नजर न आई हो पर अभी भी फिल्मों में एक्टिव है।वह 2020 में अंग्रेजी मीडियम में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में,2023 में पठान फिल्म में रॉ की प्रमुख नंदिनी अग्रवाल और 2021 में द टेनेंट में प्रिया सिंह की भूमिका में नजर आई है।इन सब के अलावा भी वह कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाकर बॉलीवुड में सक्रिय है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Housefull 5 Movie Review: हाउसफुल 5 कॉमेडी से फुल है या फिर खाली? जानें।











