राणा दग्गुबाती इस समय अपनी आने वाली वेब सीरीज राणा नायडू 2 को लेकर काफी चर्चाओं में है, इस वेब सीरीज के टीजर में यूट्यूबर आशीष चंचलानी की झलक देखने को मिली है।जिससे फैंस में इस सीरीज को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।सीरीज जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली।
टीजर में दिखी आशीष चंचलानी की झलक:
राणा नायडू 2 का टीजर नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, एक बहुत ही छोटी सी क्लिप दिखाई गई है जिसमें यूट्यूबर आशीष चंचलानी नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस में इस सीरीज को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ गया है।
आशीष चंचलानी का यूट्यूब पर ‘आशीष चंचलानी वाइंस’ नाम से एक यूट्यूब चैनल है जिस पर 30.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर आशीष कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो शेयर करते हैं जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं।उन्होंने चैनल की शुरुआत साल 2014 में की थी और अब तक उनका यूट्यूब चैनल लोकप्रिय चैनल्स में से एक है।
आशीष ने ‘क्लास ऑफ 2017’ नाम की वेब सीरीज में छोटी भूमिका निभाई थी और अब वह राणा नायडू 2 में अपने अभिनय की झलक दिखाने के लिए तैयार है।
एक बार फिर से आ रहे है राणा दग्गुबाती:
राणा नायडू वेब सीरीज 10 मार्च 2023 को स्ट्रीम की गई थी जो एक एक्शन क्राईम ड्रामा सीरीज थी। जिसे हिंदी तमिल तेलुगू सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था।इस सीरीज में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और सुरवीन चावला जैसे कलाकार थे। सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। और अब काफी इंतजार के बाद राणा नायडू का दूसरा पार्ट 13 जून से आने वाला है जिसमें एक बार फिर से राणा दग्गुबाती,वेंकटेश दग्गुबाती,और सुरवीन चावला जैसे कलाकार नजर आने वाले है।
जल्द ही होगी रिलीज:
करण अंशुमान और संपूर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स की मोस्ट पापुलर सीरीज में से एक है, जिसके दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राणा नायडू 2 वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 13 जून से स्ट्रीम की जाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Khan Sir Wife Face Reveal: खान सर की पत्नी का फोटो, यहां देखें।







