Lafangey Web Series 2025 Review: फुकरे जैसा, बेरोजगारी की वास्तविकता को दिखाता हुआ शो।

Published: Fri Jun, 2025 5:49 PM IST
Lafangey Web Series 2025 Review

Follow Us On

येलो मोंटेज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया शो, जिसे Amazon MX Player के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 जून 2025 को रिलीज किया गया है इस शो में टोटल 6 एपिसोड है। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 50-60 मिनट के आसपास का है।

इमोशन और कॉमेडी के मेल जोल से बनी इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए साहिल आनंद,अभिषेक दुबे, मिशेल त्रिवेदी, हर्ष बेनीवाल, गगन अरोरा, अनुद सिंह ढाका, बरखा सिंह, सलोनी गौर और अभिषेक यादव के साथ गौरव मिश्रा की एक्टिंग के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है। आईए जानते हैं लफंगे नाम के इस टीवी सीरीज की कहानी कैसी है और किन लोगों को यह शो देखना चाहिए।

Lafangey Web Series 2025

लफंगे सीरीज स्टोरी:

इस शो की कहानी की शुरुआत तीन दोस्तों के साथ होती है जिनका नाम चैतन्य(अनुद सिंह ढाका), रोहन (गगन अरोरा) और कमलेश (हर्ष बेनीवाल) है।यह तीनों अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बिना जॉब के 2 साल बिता चुके हैं।

तीनों खुद को सक्सेसफुल बनाने के लिए प्रयासों में लगे हुए हैं जिसमें से चैतन्य बच्चों को ट्यूशन देने के साथ-साथ रेलवे एग्जाम की तैयारी भी कर रहा होता है वही रोहन प्राइवेट जॉब्स के लिए तैयारी करता है और कई इंटरव्यू भी देता है। इनका तीसरा दोस्त कमलेश जो ग्रेजुएशन के 2 साल के बाद अभी भी रोजगार घूम रहा है लेकिन उसे एक्टिंग का बहुत ज्यादा शौक है और अपने करियर को एक्टिंग की दुनिया में बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।

आगे आपको देखने को मिलेगा की यह तीनों लगातार कोशिश करते हुए भी अपने इरादों में कामयाबी नहीं पा रहे हैं। तीनों के ऊपर फैमिली का बहुत ज्यादा प्रेशर है अब यह तीनों क्या करेंगे अपनी किस्मत से कंप्रोमाइज या फिर अर्निंग का कोई और रास्ता निकलेंगे यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

जिस तरह से मार्क्स ने इस शो को बनाया है इसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे जो इस शो को खास बनाते हैं। तीनों मेन कैरेक्टर्स की लाइफ के थ्रू लव इमोशंस और कॉमेडी से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जो आपको पर्सनली इन तीनों कनेक्ट करने का दम रखते हैं।

माइनस एंड प्लस पॉइंट्स:

आपने पहले भी इस तरह के कई शो और फिल्में देखी हैं जिसमें से एक फुकरे फिल्म भी है। बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो स्क्रीनप्ले थोड़ा सा स्लो देखने को मिलेगा जिसे अगर मेकर्स चाहते तो काम रनिंग टाइम के साथ बनाया जा सकता था। सभी एक्ट्रेस ने अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

एक्टिंग इतनी ज्यादा रियल है कि यह एक फिल्म न लगकर एक रियल लाइफ का एक किस्सा महसूस होगा। कहां जा सकता है कि प्रेजेंट टाइम में समाज में फैली हुई बेरोजगारी की समस्या को बहुत ही बेस्ट तरीके से दिखता हुआ यह तो है।

निष्कर्ष:

अगर आप हर्ष बेनीवाल जैसे एक्टर के फैन हैं और आपको एक ऐसी कहानी की तलाश है जिसमें लव रोमांस कॉमेडी और इमोशंस का बैलेंस देखने को मिले तो यह शो आपके लिए ही बना है। अमेजॉन प्राइम वीडियो और एम एक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज कर दिया गया है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए एक बार आप इस शो को जरूर ट्राई करें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bigg Boss Season 19 संभावित प्रतिभागियों की जानकारी।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts