नागार्जुन के घर बजी शहनाई,बेटे अखिल अक्कीनेनी की शादी की फोटो हुई वायरल।

By Anam
Published: Fri Jun, 2025 4:14 PM IST
Akhil-Zainab Wedding

Follow Us On

साउथ अभिनेता नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो वायरल हो रही है। 3 साल डेट करने के बाद दिए जोड़ा अब शादी के बंधन में बंद चुका है। इन फोटोज को देख फैंस इस कपल को ढेरों बधाईयां दे रहे है।

शादी की फोटो तेजी से वायरल:

नागा चैतन्या के भाई और नागार्जुन के बेटे अखिल अक्कीनेनी जैनब रावजी को 3 साल से डेट कर रहे थे और आखिर वो दिन आ ही गया जब इस कपल ने एक दूसरे का हमेशा के लिए साथ देने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंद गए।

अखिल अक्कीनेनी

जैनब और अखिल ने 6 जून 2025 को हैदराबाद में एक इंटिमेट वेडिंग फंक्शन में शादी की।
इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है जिसमें जैनब ट्रेडिशनल लुक में ऑफ वाइट साड़ी के साथ नजर आ रही है जिसपर उनकी सिल्वर कलर की ज्वेलरी और ऑफ वाइट गजरा चार चांद लगा रहा है।

वहीं उनके साथ उनके पति देव अखिल अक्कीनेनी भी ट्रेडिशनल लुक को फॉलो करते हुए वाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे है।दोनों की चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट उनकी खुशी का इजहार कर रही है।

शादी में हुए कई सेलेब्स शामिल:

जैनब और अखिल ने रीति रिवाज के साथ इस शादी को अंजाम दिया है। उनकी इस शादी में बड़े भाई नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला भी शामिल थी।

Akhil Zainab Wedding

साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी इस शादी समारोह में मौजूद थे।जिसमें चिरंजीवी,रामचरण और प्रशांत नील जैसे कई कलाकारों ने शामिल हो कर दूल्हा दुल्हन को शुभकामनाएं दी।

कौन है अखिल की पत्नी जैनब:

अखिल अक्कीनेनी की पत्नी जैनब रावजी एक बेहतरीन आर्टिस्ट और इंटरप्रेन्योर है। उनके पिता जुल्फी रावजी मशहूर उद्योगपति है।जैनब भले एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखती हो पर उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अखिल से 9 साल बड़ी है।

फैंस की प्रतिक्रिया:

इस शादी की खबर से फैंस इस जोड़े को खूब सारी बधाईयां दे रहे है।पिछले साल 26 नवंबर 2024 को जैनब और अखिल की सगाई हुई थी। उस समय इस जोड़े को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा क्योंकि जैनब रावजी अखिल से लगभग 9 साल बड़ी है जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।हालांकि अब शादी हो गई जिससे उनके फैंस काफी खुश है और इस कपल को सुखी जीवन की शुभकामनाएं दे रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Khesari Lal Yadav Mausami Song: गर्मियों में मीठी सी मौसमी लेकर आए हैं खेसारी लाल यादव देखें महिमा और खेसारी की जोड़ी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read