thug life box office collection:कमल हासन फिल्म ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Thug Life Box Office Collection

thug life box office collection:बहुत सी मुश्किलों का सामना करने के बाद फाइनली साऊथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को सिनेमाघरों में 5 जून 2025 से रिलीज कर ही दिया गया। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ठग लाइफ ने अपने पहले दिन पर तो अच्छा कलेक्शन किया है।

अब आगे किस तरह का प्रदर्शन करती दिखेगी यह तो आने वाला टाइम में पता लगेगा। दर्शको और क्रिटिक्स की इसे मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। किसी को फिल्म ने पूरी तरह सेटिस्फाइड किया तो किसी को अनसटिस्फाइड तो लिए पता करते हैं कि उसने अपने पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

क्रिट्क्स के द्वारा मिली रेटिंग

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा ठग लाइफ को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी गयी है।
123telugu.com ने भी इसे पांच में से ढाई स्टार की ही रेटिंग दी है।
NDTV की ओर से भी ठग लाइफ को पांच में से दो स्टार की रेटिंग मिली।
हिंदुस्तान टाइम्स की ओर से ठग लाइफ को मिले है पांच में से दो स्टार की रेटिंग।
द हिन्दू ने तो इसे पांच में से डेढ़ स्टार की ही रेटिंग दी।
IMDB की बात करे तो यहां इसे दस में से सात की रेटिंग मिली है।

ओवरआल अगर रिव्यु के माध्यम से देखे तो ठग लाइफ को एक एवरेज फिल्म का दर्जा दिया गया है।

Thug Life Box Office Colection 1

PIC CREDIT X

ठग लाइफ के पहले का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कमल हसन और मणि रत्नम की फिल्म ठग लाइफ ने पहले दिन पर टोटल 17 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। इंडिया टीवी न्यूज़ के द्वारा ठग लाइफ का बजट तकरीबन 300 करोड़ का बताया जा रहा है बजट को देखते हुए यह नंबर बहुत ज्यादा तो नहीं है पर हो सकता है इस वीकेंड में एक उछाल देखने को मिले।

कमल हासन की इंडियन 2 का बजट था 250 से 300 करोड़ के बीच पर यह फिल्म अपने बजट को रिकवर करने में पूरी तरह से हताश दिखाई पड़ी और जैसी इंडियन टू से उम्मीद थी यह उन उम्मीदों पर खरी न उतरी और एक फ्लॉप फिल्म की श्रेणी में शामिल हुई डाटा सोर्स sacnilk

आने वाले दिनों में किस तरह का रिस्पांस देखने को मिलेगा

ठग लाइफ अपने पहले दिन 5 जून 2025 को सुबह के शो में 50 पॉइंट 66% दर्शक तो वहीं दोपहर के शो में भी लगभग इतना ही परसेंटेज रहा शाम के शो में या परसेंटेज थोड़ा नीचे आया ओवरऑल अगर देखा जाए तो यहां 50% दर्शक इस फिल्म को मिले पत्रिका न्यूज़ के मुताबिक पांडिचेरी में द लाइफ को सबसे ज्यादा दर्शको का प्यार मिला।

(thug life 9 days box office collection)

ठग लाइफ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.5 करोड़

ठग लाइफ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.15 करोड़

ठग लाइफ का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.75 करोड़

ठग लाइफ का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.5 करोड़

ठग लाइफ का पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.3

ठग लाइफ का छटे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.8 करोड़

ठग लाइफ का सातवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.55 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का आठवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.45 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का नौवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.75 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का नौवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.90 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का दसवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.93 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का ग्यारवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.9 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का बाहरवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.38 करोड़ रूपये

ठग लाइफ का तेहरवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.35 करोड़ रूपये अर्ली इस्टीमेट

ठग लाइफ का 14 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.37 करोड़ रूपये अर्ली इस्टीमेट

ठग लाइफ का 15 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 0.35 करोड़ रूपये अर्ली इस्टीमेट

टोटल 48 करोड़ रूपये

READ MORE

Thug Life Movie Review hindi 2025:कमल हासन मणि रत्नम की ठग लाइफ में पुरानी जादूगरी क्या गायब है ?

Ranbir kapoor new look love and war:रणबीर का घटा 12 किलो वजन,फैन देख पर बोले 15 साल पीछे गया हीरो

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now