रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वंगा की एनिमल फिल्म के बाद अभी तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आये एनिमल एक सफल फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफ टाइम कलेक्शन में sacnilk के डाटा के अनुसार वर्ड वाइड 915 करोड़ का कलेक्शन किया था। अभी फिलहल रणबीर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी ‘लव एंड वॉर’ बनाने में व्यस्त है,जिसमे इनके साथ इनकी धर्म पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी दिखाई देंगे रणबीर ने इस फिल्म के लिए जिम में खूब पसीना भी बहाया है।
रणबीर का नया लुक

रणबीर कपूर की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘वेक अप सिड’ फिल्म तो देखि होगी अभी रणबीर अपने पुराने लुक में दोबारा से नज़र आरहे है। वैसा ही क्लीन शेव सर पर कैप लगा टी शर्ट और जींस,जिसे देख कर लग रहा है के रणबीर 42 साल के न होकर 22 साल के हो गए हो। इस नए लुक को देख कर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है के इनका ये नया लुक संजय लीला भंसाली की फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
जैसे ही रणबीर कपूर का ये नया लुक वायरल हुआ लोगो की इस पर तरह-तरह की प्रक्रिया निकल कर आने लगी ,रणबीर के फैंन कमेंट बॉक्स में लिखते दिखे “कॉलेज का कोई लड़का आगया हो” ,वही एक दूसरा यूजर लिखता है “रणबीर को देख कर ऐसा लग रहा है के वो टाइम मशीन में बैठ कर 15 साल पीछे चले गए हो।”
लव एंड वार के लिए किया इतना किलो वजन कम
रणबीर कपूर और विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वार के लिए काफी मेहनत करते नज़र आरहे है ये दोनों ही जिम में खूब पसीना बहाते दिखे रणबीर कपूर ने 12 किलो तो वही विक्की कौशल ने 15 किलो वजन कम किया है। अब जब इतना वजन कम किया है तो इस बार स्क्रीन पर बदले हुए रूप में दोनों कलाकार नज़र आते दिखेंगे। फिल्म में ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े नज़र आने वाले है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Hina khan: हिना खान ने शादी के बाद दिया फैंस को एक और सप्राइज,अब पति के साथ करेंगी रियलिटी शो











