पिता ने बेचे समोसे,खुद जगराता में गाती थी और आज है करोड़ों दिलों की धड़कन

By Anam
Published: Thu Jun, 2025 2:32 PM IST
Neha Kakkar Birthday 2025

Follow Us On

सिंगिंग की दुनिया में नेहा कक्कड़ एक ऐसा नाम है जिसे आज लगभग काफी लोग जानते है और उनके गाने पसंद करते है।नेहा का जन्म 6 जून 1988 में ऋषिकेश में हुआ था। उन्होंने अपने बचपन में बहुत गरीबी देखी और काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया।6 जून 2025 को नेहा अपना 37वा जन्मदिन मनाने जा रही है।चलिए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

गरीबी में बीता बचपन:

नेहा कक्कड़ उन कलाकारों में से एक है जिन्होंने कभी अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया।उनके परिवार में उनके माता पिता एक बहन सोनू कक्कड़ और एक भाई टोनी कक्कड़ थे।नेहा का जब जन्म हुआ तब उनके पिता समोसे बेचा करते थे उनकी बड़ी बहन जगराता में गाने गाया करती थी नेहा जब बड़ी हुई तब वह भी अपनी बहन के साथ जगराता में गाने लगी। कुछ समय उन लोगों ने ऋषिकेश में जगराता किया और उसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए और वहां पर जगराता करने लगे।

Neha Kakkar

रिजेक्शन का सामना:

नेहा जब 11वीं कक्षा में थी तब उन्होंने इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। नेहा को पूरी उम्मीद थी कि वह यह शो जीतेंगी पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और नेहा इस शो को नहीं जीत पाई जिससे उन्हें काफी ज्यादा निराशा हुई और वह बहुत दिन तक परेशान भी रही।

इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सिंगिंग में मेहनत करती रही।साल 2008 में नेहा ने खुद की एल्बम ‘नेहा द रॉकस्टार’ लॉन्च की।इस एल्बम को दर्शकों ने पसंद किया।नेहा ने कई फिल्मों के गानों को रिकॉर्ड किया पर उनके हाथ रिजेक्शन लगा।साल 2011 में उन्होंने कॉकटेल फिल्म का गाना ‘सेकंड हैंड जवानी’ रिकॉर्ड किया और इस बार उनकी आवाज का यह सॉन्ग रिलीज किया गया।जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

Neha Kakkar Pic

एक गाने ने बना दिया स्टार:

नेहा के गाने सेकंड हैंड जवानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया पर उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘आज ब्लू है पानी पानी’ गाने से मिली इसके बाद नेहा कक्कड़ हर तरफ छा गई थी,साथ ही उनका गाना ‘मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से’ भी काफी हिट रहा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और एक से बढ़ कर एक गाने गाए।जिसमें हमसफर,दिल को करार आया,माही वे ,तारों के शहर में और निकले करेंट जैसे कई हिट सॉन्ग शामिल है।

नेहा कक्कड़ लव स्टोरी

नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहन प्रीत से 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी।रोहन और नेहा की मुलाकात ‘नेहू द ब्याह’ गाने के दौरान हुई इससे पहले भी वह लोग मिले थे पर बस दूर दूर से।इस गाने के शूटिंग के दौरान रोहनप्रीत को नेहा से प्यार हो गया और नेहा एक बार पहले हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप से टूट चुकी थी तो इस बार वह सीधा शादी करना चाहती थी।रोहनप्रीत उस समय केवल 24 साल के थे पर वह नेहा के बिना नहीं रह सकते थे और इसलिए दोनों ने शादी कर ली।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pravesh Lal Yadav New Bhojpuri Song:भौजी लेकर आई है “नथुनी में नथने बानी अपने बालम को” प्रवेश लाल यादव का नया गाना

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read