भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ खेसारी लाल और पवन सिंह के ही फैन नहीं है बल्कि प्रवेश लाल यादव के भी यहां फैन पाए जाते हैं।प्रवेश लाल यादव को शायद इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि यह भोजपुरी सुपरस्टार हिट पर हिट फिल्में देने वाले निरहुआ के लाडले छोटे भाई हैं ।
प्रवेश लाल यादव का यह गाना उनके फैन के द्वारा इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर से प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरि की जोड़ी वापस लौट आई है।प्रवेश लाल और नीलम गिरी का यह जोड़ा इस बार एक अलग लेवल पर धूम मचाता गाने में दिखाई दे रहा है। इस गाने में नीलम गिरी को तो देख कर ऐसा ही लग रहा है कि वह अपनी अदाओं से जून की गर्मी में आग बरसाने वाली है “नथुनी में नथने बानी” गाने को गाया है।

प्रवेश लाल यादव और आप सब की चहेती गायिका शिल्पी राज ने गाने को लिरिक्स दिया है मुकेश मिश्रा ने और इसके म्यूजिक डायरेक्टर है आर्य शर्मा मुकेश गुप्ता की यहां कोरियोग्राफी काफी शानदार दिखाई दे रही है जो गाने में एक नई तरह की ताजगी भरती है ब्राइट कलर के साथ लंबे बालों में प्रवेश लाल यादव बॉलीवुड के किसी भी बड़े एक्टर को टक्कर देते नजर आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी नथुनी को लेकर गाने बनाए जा चुके हैं अक्सर हम भोजपुरी गानों में महिलाओं की सुंदरता में इस्तेमाल की जाने वाली जैसे की बिंदी, लाली, चूड़ी,पायल पर गाने बनते देख चुके हैं जिन्हें दर्शक पसंद भी करते हैं।

पहले भी पवन सिंह का एक गाना “नथुनिया पे गोटा किनरिया” और खेसारी लाल का “नथुनिया लागे ठंडी” गाने को दर्शकों को बहुत प्यार मिला था। वैसे ही उम्मीदें तो यही की जा रही है कि इस गाने को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता दिखाई देगा ।
अपने लटके झटके से जानी जाने वाली नीलम गिरी के बारे में
टिकटोक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीलम गिरी टिकटोक के बंद हो जाने के बाद इंस्टाग्राम पर आ गई , इंस्टाग्राम पर उनके लाखों के फॉलोअर है जहां पर उनके द्वारा डाली गई रील नीलम के फैन और दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं।नीलम गिरि ने अपनी अदाओं लटके झटके और रोमांटिक अंदाज से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चाहने वालों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया नीलम के करियर की शुरुआत पवन सिंह के साथ हुई थी।
जिस तरह से इस गाने में नीलम गिरी लटके झटके मारती हुई रोमांटिक अदाओं के साथ लहंगा चुनरी साड़ी में पेश की गई है।वह सच में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है नेहा गिरी का बोल्ड अंदाज हॉट स्टाइलिश अदाकारी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Housefull 5A 5b Advance Booking: हाउसफुल 5A 5b अग्रिम बुकिंग का हाल जानें।







