भौजी लेकर आई है “नथुनी में नथने बानी अपने बालम को” प्रवेश लाल यादव का नया गाना

Published: Thu Jun, 2025 2:05 PM IST
Pravesh Lal Yadav New Bhojpuri Song

Follow Us On

भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ खेसारी लाल और पवन सिंह के ही फैन नहीं है बल्कि प्रवेश लाल यादव के भी यहां फैन पाए जाते हैं।प्रवेश लाल यादव को शायद इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि यह भोजपुरी सुपरस्टार हिट पर हिट फिल्में देने वाले निरहुआ के लाडले छोटे भाई हैं ।

प्रवेश लाल यादव का यह गाना उनके फैन के द्वारा इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि एक बार फिर से प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरि की जोड़ी वापस लौट आई है।प्रवेश लाल और नीलम गिरी का यह जोड़ा इस बार एक अलग लेवल पर धूम मचाता गाने में दिखाई दे रहा है। इस गाने में नीलम गिरी को तो देख कर ऐसा ही लग रहा है कि वह अपनी अदाओं से जून की गर्मी में आग बरसाने वाली है “नथुनी में नथने बानी” गाने को गाया है।

Untitled Design 9

प्रवेश लाल यादव और आप सब की चहेती गायिका शिल्पी राज ने गाने को लिरिक्स दिया है मुकेश मिश्रा ने और इसके म्यूजिक डायरेक्टर है आर्य शर्मा मुकेश गुप्ता की यहां कोरियोग्राफी काफी शानदार दिखाई दे रही है जो गाने में एक नई तरह की ताजगी भरती है ब्राइट कलर के साथ लंबे बालों में प्रवेश लाल यादव बॉलीवुड के किसी भी बड़े एक्टर को टक्कर देते नजर आ रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी नथुनी को लेकर गाने बनाए जा चुके हैं अक्सर हम भोजपुरी गानों में महिलाओं की सुंदरता में इस्तेमाल की जाने वाली जैसे की बिंदी, लाली, चूड़ी,पायल पर गाने बनते देख चुके हैं जिन्हें दर्शक पसंद भी करते हैं।

Pravesh Lal Yadav New Bhojpuri Song

पहले भी पवन सिंह का एक गाना “नथुनिया पे गोटा किनरिया” और खेसारी लाल का “नथुनिया लागे ठंडी” गाने को दर्शकों को बहुत प्यार मिला था। वैसे ही उम्मीदें तो यही की जा रही है कि इस गाने को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलता दिखाई देगा ।

अपने लटके झटके से जानी जाने वाली नीलम गिरी के बारे में

टिकटोक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीलम गिरी टिकटोक के बंद हो जाने के बाद इंस्टाग्राम पर आ गई , इंस्टाग्राम पर उनके लाखों के फॉलोअर है जहां पर उनके द्वारा डाली गई रील नीलम के फैन और दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं।नीलम गिरि ने अपनी अदाओं लटके झटके और रोमांटिक अंदाज से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चाहने वालों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया नीलम के करियर की शुरुआत पवन सिंह के साथ हुई थी।

जिस तरह से इस गाने में नीलम गिरी लटके झटके मारती हुई रोमांटिक अदाओं के साथ लहंगा चुनरी साड़ी में पेश की गई है।वह सच में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है नेहा गिरी का बोल्ड अंदाज हॉट स्टाइलिश अदाकारी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Housefull 5A 5b Advance Booking: हाउसफुल 5A 5b अग्रिम बुकिंग का हाल जानें।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read