AMIR KHAN ने खरीदे VIJAY SETUPATI की महाराजा मूवी के राइट्स

Aamir Khan acquires the rights of Karisma Vijay Sethupathi's Maharaja movie

Aamir Khan acquires the rights of Karisma Vijay Sethupathi’s Maharaja movie:महाराजा फिल्म विजय सेतुपति अनुराग कश्यप की ब्लॉकबस्टर फिल्म है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है Nithilan Swaminathan ने20 करोड़ रूपये के बजट में बनाई गयी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से पांच गुना कमाई कर ली है। वो भी सिर्फ और सिर्फ अपनी स्टोरी के बल पर महाराजा फिल्म अगर बॉलीवुड में बनाई जाती तो ये फिल्म आसानी से 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाती।

अभी महाराजा फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है जहां पर इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है इसकी वजह ये है के महाराजा फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज़ नहीं किया गया था इसे सिर्फ साऊथ लैंग्वेज में ही रिलीज़ किया गया था। फिल्म रिलीज़ के बाद इसके रिव्यु अच्छे आये लोगो के बीच इस फिल्म को देखने की क्रियोसिटी बढ़ने लगी ख़ास कर के हमारी हिंदी ऑडियंस के लिए।

अब महाराजा फिल्म को हिंदी में डब कर के OTT पर रिलीज़ किया गया है जहाँ पर हिंदी ऑडियंस इस फिल्म को खूब देख रही है विजयसेतुपति ने इस फिल्म से एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया है उन्होंने बिना कुछ बोले ही फेस इम्प्रेशन से बहुत कुछ बोल दिया है। फिल्म के क्लाइमैक्स के 10 मिनट में आप को समझ नहीं आएगा के क्या ऐसा भी कोई राइटर स्क्रिप्ट लिखते वक़्त सोच सकता है जैसा की फिल्म की एंडिंग में हमे दिखाया गया है।

आमिर खान ने खरीदे महाराजा के राइट्स


आमिर खान ने इसकी पापुलैरटी को देख कर इसके राइट्स ले लिए है। पर यहाँ पर एक बात जो दिमाग में सवाल पैदा कर रही है के क्या आमिर खान इस फिल्म का रीमेक बना कर सही करने जा रहे है। हिंदी दर्शक की अगर बात की जाये तो ज्यादा तर सभी लोगो ने इस फिल्म को पहले ही देख लिया है और अब साऊथ फिल्म के रीमेक का फार्मूला भी फेल होता जा रहा है अगर एक दो फिल्मो को छोड़ दे तो।

पिछले तीन सालो में बॉलीवुड में बनी साऊथ की रीमेक फिल्मे

एक टाइम था जब गजनी,हेराफेरी ,तेरे नाम ,वांटेड ,राउडी राठौर जैसी फिल्मे हिट हो जाया करती थी इसकी एक वजह ये थी के उस टाइम हिंदी में डबिंग हो कर फिल्मे नहीं आती थी। अबके टाइम पर टीवी OTT सिनेमा घरो में पहले ही साऊथ की फिल्मो को हिंदी में डब कर दिया जाता है और लोग उसे हिंदी डबिंग में पसंद भी खूब करते है।

जर्सी

पिछले कुछ सालो में साऊथ की बहुत सी रीमेक बॉलीवुड में बनाई गयी पर वो पूरी तरह से फेल रही जैसे की जर्सी ये फिल्म तेलगु में ब्लॉकबस्टर रही थी पर जब ये फिल्म बॉलीवुड में बनाई गयी शाहिद कपूर के साथ तब ये पूरी तरह से पिट गयी क्या आप जानते है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी जर्सी फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शंन किया था इस फिल्म का बजट था लगभग 80 करोड़ रूपये का।

विक्रम वेदा


डायरेक्टर पुष्कर गायत्री की फिल्म विक्रम वेदा जिसमे लीड रोल में थे ए आर माधवन ,विजय सेतुपति 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से सात गुना कमाई कर ली थी। इसी फिल्म को जब 2022 में पुष्कर गायत्री ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को लेकर बनाया तो ये फिल्म उतना कमाल न दिखा सकी जितनी की इससे उम्मीद की जा रही थी आखिर क्या वो वजह थी के ये फिल्म हिंदी में फेल रही।

वजह ये थी के ओरिजनल विक्रम वेदा यूट्यूब पर हिंदी में उपलब्ध थी और करोना के टाइम पर हर इंसान घर में था सभी ने इस फिल्म को देख डाला था।जब सब ने इस फिल्म को फ्री में पहले ही देख रक्खा था तो पैसा लगाकर सिनेमा घरो में देखने कौन जाता है उसी सेम स्टोरी को।

सेल्फी


डायरेक्टर लाल जूनियर ने एक मलयालम फिल्म बनाई प्रथ्वीराज और सूरज को लेकर शायद फिल्म बनाते वक़्त डायरेक्टर लाल को भी नहीं पता होगा के ये फिल्म इतनी हिट होने वाली है इसी फिल्म का रीमेक दोबारा से बॉलीवुड में बनाया गया इंडस्ट्री के बड़े कलाकार अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी को लेकर नाम था सेल्फी 100 करोड़ की लगत से बनाई गयी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 से 25 करोड़ का ही बिजनेस किया। और इतने बड़े कलाकारों के होने के बावजूद ये फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। वजह वही है लोगो ने इस फिल्म को हिंदी डब में OTT और टीवी पर पहले ही देख लिया था।

भोला ,निकम्मा और बच्चन पाण्डे का भी यही हाल हुआ था ये दोनों फिल्मे भी साऊथ का रीमेक वर्जन थी।

दृश्यम और शैतान कैसे हिट रही

इन दोनों ही फिल्मो के राइट्स तब ले लिए गए थे जब ये फिल्मे हिंदी में डब नहीं हुई थी। फिल्म हिट थी लोगो को देखना भी थी पर हिंदी में मौजूद न होने की वजह से इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस देख नहीं पा रही थी अजय देवगन ने जब इन फिल्मो का रीमेक किया तब दर्शको को फ्रेश कंटेंट मिला और ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही अगर किसी को साउथ फिल्म का रीमेक बनाना है तो सबसे पहले तो वो फिल्म हिंदी में कही पर भी अवेलेबल न हो अगर किसी साऊथ फिल्म को हिंदी में डब कर के रिलीज़ कर दिया गया है तो उस फिल्म को दोबारा से हिंदी में बनाने का कोई मतलब नहीं। जैसा की हमने अभी हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की सरफिरा के साथ होता हुआ देखा है सरफिरा का साऊथ वर्जन हिंदी में अवलेबल होने की वजह से ये फिल्म भी पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फेल ही साबित हुई।

निष्कर्ष


अगर आमिर खान महाराजा फिल्म का रीमेक बनाते है तो इन्हे इसकी स्टोरी में थोड़ा चेंज नहीं बहुत ज्यादा चेंज करना होगा तभी ये फिल्म चल सकती है अगर उसी स्टोरी को दोबारा से हमारे सामने प्रजेंट किया गया तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकती।

इतनी मोटी फीस ली है मिर्ज़ापुर के गुड्डू पंडित (अली फज़ल ने )

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment