“Life hill gayi” इस फिल्म को देख कर आप भी हिलने वाले हैं, हॉटस्टार पर आ रही है फिल्म “लाइफ हिल गई”।

by Anam
Divyenndu Sharma "Life hill gayi" Disney+ Hotstar

Divyenndu Sharma “Life hill gayi” Disney+ Hotstar:दोस्तो हर दिन एक ना एक नई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती रहती है,पर इस बार हम बात करेंगे ऐसी वेबसीरीज की जो आपकी लाइफ हिला देगी,अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या है इस वेबसीरीज में तो आपको बताइए बहुत जल्दी हॉटस्टार पर आपको एक ऐसी वेबसीरीज देखने को मिलने वाली है जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, हॉरर और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा

प्लॉट और कहानी-

दोस्तो बात कर रहे हैं हॉटस्टार पर 9 अगस्त को आने वाली फ़िल्म “लाइफ हिल गई” के बारे में इसे देख कर शायद आप भी हिलने वाले हैं।सबसे पहली कहानी की बात करते हैं, जिस तरह से सीरीज के ट्रेलर दिखाए गए हैं तो ये एक प्रॉपर्टी पर आधारित सीरीज है दो लोग इस प्रॉपर्टी में फिर से जान लाते हैं और एक होटल बनाना चाहते हैं,और वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं,ये जान कर फिल्म देखने का इंटरेस्ट आपको आने वाला है।


दअरसल दो भाई बहन हैं जिनका किरदार देवयंदु और कुशा कपिल निभा रहे हैं उनके दादा की एक प्रॉपर्टी है और दादा ये शर्त रखते हैं कि जो भी इस प्रॉपर्टी को होटल बनाएगा और अच्छा चलेगा ये प्रॉपर्टी उसे मिलेगी फिर क्या था दोनों भाई बहन लग जाते हैं काम पर ट्विस्ट तो तब आता है जब पता चलता है कि ये प्रॉपर्टी हॉन्टेड है।

बात करें कहानी के कथानक की, शुरू से अंत तक, आप इस फिल्म से बंधे रहने वाले हैं। फिल्म की कॉमेडी। ड्रामा और ट्विस्ट आपको हिलने नहीं देंगे और आखिरी तक बाँध कर रखेंगे।

फिल्म की कास्ट-

बात करें फिल्म की कास्ट की तो देव्येन्दु के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, “मिर्ज़ापुर 3” में ख़ूबसारा प्यार बटोरने के बाद अब देव्यंदु शर्मा “लाइफ हिल गई” फिल्म में दिखने वाले हैं।साथ ही उनकी बहन का किरदार निभाते हुए कुशा कपिला नज़र आएगी और उनकी प्रेमिका का किरदार मुक्ति मोहन निभाने वाली है।वही इनके साथ,हेमंत पांडे, भाग्यश्री, कबीर बेदी और विनय पाठक भी नजर आएंगे।

खूबसूरत वादियों में बनाई गई फिल्म –

फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि ये फिल्म उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में बनाई गई है जिसे देख कर आपको बहुत संतुष्टि मिलने वाली है।हरे भरे पेड़ो और पहाड़ो के बीच बना हुआ होटल और उसको फिर से नया जैसा बनाने की भागदौड़ में लगे दो भाई बहन।साथ ही थोड़ा बहुत उत्तराखंड की संस्कृति भी देखने को मिलने वाली है।तो हम ये कह सकते हैं कि सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ ये फिल्म बहुत मनोरंजक हो सकती है।

कॉमेडी, ड्रामा और प्यार -फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा साथ ही कुछ भूतिया ट्विस्ट भी आएगा और यहीं नहीं देव्यंदु और मुक्ति के बीच प्यार भी देखने को मिलेगा।

इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment