फेमस यूट्यूबर और शिक्षक “खान सर” की हुई शादी, जाने सब कुछ।

Published: Tue Jun, 2025 7:33 PM IST
Khan Sir Net Worth

Follow Us On

देश के मशहूर यूट्यूबर और टीचर खान सर की शादी की खबरें आ रही है खान सर का असली नाम फैजल खान है। इनका जन्म हुआ था दिसंबर 1993 में 2025 के अनुसार अगर खान सर की आयु के बारे में बात की जाए तो ये अभी 31 वर्ष के हो गए हैं।

खान सर की पत्नी कौन है ?

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के अनुसार खान सर ने अपनी शादी का खुलासा कोचिंग के दौरान अपने बच्चों से किया। अभी हाल ही में इनकी रिसेप्शन पार्टी भी हुई जहां रजद के प्रमुख तेजस्वी यादव भी शादी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए । यह शादी खान सर की मां और भाई के द्वारा चुनी गयी लड़की से हुई है।

Khan Sir Net Worth

खबरों की मांने तो ऐसा बताया जा रहा है कि संभवतः Khan Sir की पत्नी किसी सरकारी पद पर निर्वाचित हैं पर इस बात की अभी अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। उनकी पत्नी के बारे में अभी बहुत जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

खान सर को दहेज में क्या मिला ?

खान सर हमेशा से अपने वीडियो में दहेज के खिलाफ नजर आते थे।उन्होंने हमेशा से दहेज प्रथा के विरुद्ध अपने स्टूडेंट को शिक्षा दी NDTV की हवाले से यह खबर लगी है,कि इन्होंने अपनी शादी में सिर्फ कुरान शरीफ, लकड़ी का पंखा, जानमाज,सुराही और मिट्टी का घड़ा लिया।

इसके अलावा इन्होंने अपने ससुराल वालों से कुछ भी नहीं लिया है यह आज के दौर की बड़ी दिलचस्प बात है, जहां आज दहेज न मिलने की वजह से शादियां टूट रही हैं तो वहीं खान सर ने दहेज न लेकर समाज को एक अच्छा संदेश दिया।

Khan Sir Net Worth
Photo Credit: Instagram@Patnaplanet

खान सर का नेट वर्थ (Khan Sir Net Worth)

शादी की खबर आते ही खान सर के बारे में लोग इंटरनेट पर बहुत कुछ सर्च करने लगे इनमें से जो सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा था वह था कि खान सर महीने का कितना पैसा कमाते हैं खान सर की पत्नी का नाम और Khan Sir की पत्नी क्या काम करती हैं,

तो आईए जानते हैं खान सर की नेटवर्क के बारे में नवभारत टाइम्स के अनुसार खान सर की एक दिन की कमाई 70 हज़ार रूपये है वही अगर इनके महीने की कमाई को देखे तो यह बनता है 15 से 20 लाख के बीच।प्रभात खबर के अनुसार खान सर की कुल संपत्ति 5 करोड़ की बतायी गयी है.

Khan Sir Net Worth
Photo Credit: Instagram@Patnaplanet

खान सर के यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई

खान सर का “खान जीएस रिसर्च”, नाम का एक यूट्यूब चैनल भी है ।जिस चैनल पर 2.46 करोड़ के सब्सक्राइबर हैं । इस यूट्यूब के चैनल की अगर बात करें तो मंथली यहां पर $3.9K-$10K तक की ये कमाई करते हैं।रुपए में अगर इसे देखा जाए तो यह 3.26 लाख से ₹8.35 लाख रुपये तक की हो सकती है।यह जानकारी viewstats नाम की वेबसाइट से ली गई है यह अमुमनित राशि है व्यू और cpc पर डिपेंड करता है इसमें उतार चढ़ाव भी हो सकते है

खान सर ने कितनी पढ़ाई की है

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भूगोल से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है यही वजह है कि वह अपने बच्चों को ज्यादातर भूगोल की शिक्षा देते हुए दिखाई देते हैं ।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Paru Parvathy Review hindi: हिमालय की खूबसूरत यात्रा की मीठी यादों के साथ, देखें ये फिल्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read