Pankaj Tripathi: टीवी कलाकारों के साथ साथ अब बॉलीवुड में भी शिफ्टिंग टाइमिंग को लेकर एक बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया है।एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह सेट पर 16 से 18 घंटे काम करते है और साथ ही यह भी कहा कि अब एक्टर्स को न बोलना सीखना चाहिए।
दीपिका के बाद आवाज उठाई पंकज ने:
पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय ,मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचे है।जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर के एक इंटरव्यू के दौरान शिफ्टिंग टाइमिंग को लेकर बताया कि वह 16 से 18 घंटे काम कर रहे है।और अब उन्हें लगता है कि उन्हें न कहना सीख लेना चाहिए।
उनका मानना है कि हर इंसान को अपनी सीमा पता होना चाहिए ताकि उसके बाद वह न बोल सके।उनके हिसाब से जब शूटिंग के घंटे ज्यादा हो जाए तब शूटिंग रोक देनी चाहिए जो शूटिंग रह गई है उसे अगले दिन पूरा किया जा सकता है। जाने अनजाने में ही सही पंकज ने दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्टिंग टाइमिंग वाली बात का समर्थन कर दिया है।

मणिरत्नम और अजय ने किया था समर्थन:
फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्प्रिट के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को चुना गया था।दीपिका की गोद में एक छोटी सी बच्ची है वह अपने पर्सनल लाइफ के साथ साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी मैनेज करना चाहती थी इसीलिए उन्होंने यह फिल्म करने का सोचा,
हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए दीपिका ने शिफ्टिंग टाइमिंग को लेकर 8 घंटे की मांग की जिस वजह से उन्हें इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा हालांकि उनके इस फैसले का कई स्टार्स ने समर्थन किया जिसमें अजय देवगन और मणिरत्नम भी शामिल थे।और अब पंकज त्रिपाठी ने भी इस बहस को दोबारा छेड़ दिया है।
Pankaj Tripathi revealed he used to work 16–18 hours a day. He’s now learning to say ‘no’ and credits Deepika Padukone for inspiring him to set boundaries.#pankajtripathi #deepikapadukon #criminaljustice #metroindino #bollywoodnews #bollywoodnow pic.twitter.com/K1CEjuKtvC
— Bollywood Now (@BollywoodNow) June 3, 2025
जल्द ही दिखेंगे ठग लाइफ में:
पंकज त्रिपाठी ने कई अच्छी फिल्में की है जिसमें स्त्री और स्री 2 भी शामिल है।और अब वह 5 जून 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म ठग लाइफ में भी नजर आयेंगे जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है इसके अलावा पंकज मेट्रो इन दिनों फिल्म में भी नजर आ ने वाले है जो 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
READ MORE
Shweta Mahadik Networth: यूट्यूबर श्वेता महादिक की जाने कितनी है यूट्यूब अर्निंग