चिंटू पांडे और इंदु सोनाली का धमाकेदार गाना “पांडे जी का बेटा हूं पार्ट 2”

Published: Tue Jun, 2025 5:14 PM IST
Chintu Pandey Bhojpuri New Song चिंटू पांडे और इंदु सोनाली का धमाकेदार गाना पांडे जी का बेटा हूं पार्ट 2

Follow Us On

खबरों की माने तो पवन सिंह को टक्कर देने आ रहे हैं चिंटू पांडे जातिवादी गाना लेकर।अभी कुछ समय पहले प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू जिनका “पांडे जी का बेटा हूं”नाम का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था।इस गाने ने रिलीज के बाद यूट्यूब पर ऐसा तहलका मचाया जिसको देखते ही देखते 600 मिलियन से भी ऊपर के व्यू मिले।

अब तक जाति का सबसे बड़ा गाना जो कहलाया,वह है “पांडे जी का बेटा हूं”ऐसा नहीं हैकि सिर्फ पांडे जाति के लोगों ने ही इस गाने को पसंद किया,चिंटू के इस गाने को सभी जातियों के लोगों ने खूब देखा और काफी मात्रा में सराहा भी,यही वजह है कि इस गाने को इतनी विवरशिप मिली। पांडे जी का बेटा की सफलता के बाद अब चिंटू एक बार फिर से मैदान में उतरने वाले हैं अपने एक नए गाने के साथ। इस गाने का नाम होगा “पांडे जी का बेटा हूं 2”

Chintu Pandey

यह गाना भी गाया गया है प्रदीप पांडे चिंटू की आवाज में,इस गाने के टीज़र को रिलीज कर दिया गया है इसे आप “अंबिका म्यूजिक जंक्शन” के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

अभी गाने की रिलीजिंग डेट को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है पर एक अनुमान के मुताबिक दो से तीन दिन के अंदर यह गाना रिलीज होता दिखाई देगा इस गाने को लिखा गया है अजीत मंडल के द्वारा सुजीत मिश्रा ने इसे म्यूजिक दिया है और गाने को गाया है चिंटू के साथ इंदू सोनाली ने।

अब यह तो वक्त बताएगा कि ये गाना पिछले गाने की तरह तहलका मचाएगा या नहीं गाने के टीचर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इसको शानदार कोरियोग्राफी के साथ शूट किया गया है। अभी तक इसके टीज़र पर 26000 के व्यू आ चुके हैं साथ ही तकरीबन डेढ़ हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

Chintu Pandey Bhojpuri Singer

जाने प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू के बारे में

चिंटू के परिवार की बात की जाए तो इनकी मां एक हाउसवाइफ है जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी लेना-देना नहीं है प्रदीप पांडे के पिता का नाम है राजकुमार आर पांडे ये भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में पहचाने जाते हैं। इनके पिता ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत की “प्यार की पुकार” फिल्म से ।

प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू का यह कहना है कि जब इनका जन्म हुआ था।तब उनके पापा ने इस बात को कंफर्म कर दिया था के वह अपने बेटे को हीरो बनाएंगे।प्रदीप पांडे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सिंगर और मॉडल के रूप में जाने जाते हैं।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म दीवाना से की थी। इसके डायरेक्टर इनके पिता राजकुमार आर पांडे थे।फिल्म को 2009 में रिलीज किया गया था और दर्शकों का इसे बहुत प्यार मिला था,जिस वजह से यह एक सुपर डुपर हिट फिल्म की श्रेणी में आती है।

साथ ही चिंटू के द्वारा की गई एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।वर्ष 2000 में चिंटू की अगली फिल्म आती है “सात सहेलियां” इस फिल्म को भी इनके पिता के द्वारा ही बनाया गया था।

सात सहेलियां फिल्म जब रिलीज हुई रिलीज़ के बाद इस फिल्म ने दीवाना फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके बाद चिंटू की बैक टू बैक बहुत सारी फिल्में भोजपुरी में आती रही प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू का नाम कई बार काजल राघवानी के साथ भी जोड़ा गया चिंटू पांडे की कोई भी भाई या बहन नहीं है या अपने मां-बाप की इकलौती औलाद है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Weak Hero Class 3 Release Information: जानिए कब तक रिलीज़ हो सकता है दिलचस्प कहानी के साथ बने कोरियन शो का थर्ड पार्ट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read