भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आए दिन कोई न कोई हिट एल्बम देती ही रहती है। इन हिट एल्बम में करीना पांडे के गाने अक्सर सुनने को मिलते है करीना पांडे ने अपना नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री और गायिका के रूप में शामिल कर लिया है।
करीना पांडे संगीता, सविता पांडे यह बहने एक साथ ही रहती हैं और साथ में ही गाने गाती हैं उनके गानों को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है।
करीना पांडे (Kareena Pandey) शो फीस और यूट्यूब अर्निंग
करीना पांडे का खुद का यूट्यूब चैनल है ” पांडे सिस्टर ऑफिशियल”के नाम से इस , यूट्यूब चैनल पर डेढ़ लाख से ज्यादा इनके सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं जिसके हर एक वीडियो पर मिलियन से ज्यादा व्यू आते हैं ।

सोशल ब्लेड Socialblade वेबसाइट के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक यह बहने अपनी यूट्यूब चैनल से हर महीने $1.9K – $31K रुपए कमाती है जिसे अगर रुपए में देखा जाए तो यह बनता है। 1,58,650 रुपये से 25,88,500 रुपये तक।
वहीं अगर इनके स्टेज प्रोग्राम की फीस के बारे में बात की जाए तो यह आपने एक स्टेज प्रोग्राम के लिए १ लाख से 2 लाख के बीच रुपए चार्ज करती हैं।
ज़ी न्यूज़ के अनुसार करीना पांडे (Kareena Pandey)भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उस समय सुर्खियों में आई थी जब इन पर इल्जाम लगा था भोजपुरी सुप्रसिद्ध सिंगर शिल्पी राज के गाने को चुराने का वह गाना था “उड़नबाज रजऊ” कुछ समय बाद इस बात की पुष्टी भी हुई कि यह गाना सच में सिंगर शिल्पी राज का ही था।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Flying Beast Ritu Rathee Video : इस बड़े यूट्यूबर ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा गुड बाय।







