Himesh Reshammiya Cap Mania Tour Mumbai: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे के रूप में गायक हिमेश रेशमिया को जाना जाता है,जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों के गानों में इस्तेमाल होने वाली म्यूजिक से की थी,जो की साल 1998 में आई सलमान खान की फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” से थी,जैसे जैसे इंडस्ट्री में हिमेश रेशमिया की पहचान बनी उन्होंने गायकी में भी अपना कदम रखा और एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए।
हिमेश रेशमिया की पहली एल्बम का नाम “आपका सुरूर” था,जिसे साल 2006 में रिलीज किया गया और अपनी इसी एल्बम से हिमेश ने सिंगर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई। रिसेंटली हिमेश रेशमिया का एक कंसर्ट शो मुंबई में हुआ,जिसे मुंबई के जिओ गार्डन में किया गया,हिमेश रेशमिया के इस शो ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।
हिमेश रेशमिया के मुंबई कंसर्ट ने मचाई धूम
बीते दिन बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया का कंसर्ट “द कैप मेनिया टूर इन मुंबई” सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है,हालांकि हिमेश के इस कंसर्ट ने शो के खत्म होते होते कई बड़े रिकॉर्ड बनाए,इस कंसर्ट में हिस्सा लेने वाली ऑडियंस में 11,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने हिस्सा लिया।

photo credit: social media
कॉन्सर्ट में हिमेश ने अपने कई बड़े सुपरहिट गानों पर दर्शकों के सामने अपना परफॉर्मेंस दिया जिनमें, दिल के ताजमहल में,तेरा सुरूर,झलक दिखला जा,हुक्का बार,तंदूरी नाइट्स जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल थे,जिसे देखकर इंडस्ट्री के बड़े क्रिटिक और रिव्यूअर तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा “यह कॉन्सर्ट किसी चमत्कार से कम नहीं था,एक शानदार,शानदार सफलता” ।
हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्में:
बीते दिनों हिमेश रेशमिया की एक बड़ी फिल्म “बैडएस रवि कुमार” देखने को मिली थी,हालांकि भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ज्यादा अच्छी ना रही हो,पर फिर भी हिमेश के फैंस द्वारा इसे खासा पसंद किया गया।
ROCKSTAR HIMESH RESHAMMIYA CREATES HISTORY WITH A SOLD-OUT SHOW AT THE CAP-MANIA TOUR IN MUMBAI… It was a night to remember – a whirlwind of music, madness, and mass hysteria – as over 11,000 fans came together to witness the unstoppable force that is #HimeshReshammiya.… pic.twitter.com/ZlldnUvPNy
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2025
फिल्म बैडएस रवि कुमार रिलीज होने के बाद हिमेश की आने वाली अगली नई फिल्म “जानम तेरी कसम” की घोषणा भी कर दी गई है,हालांकि फिलहाल जानम तेरी कसम की शूटिंग को स्टार्ट नहीं किया गया है,पर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म की शूटिंग को जल्दी ही इसी साल २०२५ में शुरू कर दिया जाएगा।
READ MORE
Pawan Singh Babuvan Song : पवन सिंह का 133 करोड़ बार देखा जाने वाला गाना।
The Karate Kid Legends : जैकी चैन की फिल्म कराटे किड का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन