पवन सिंह का 133 करोड़ बार देखा जाने वाला गाना।

Published: Sun Jun, 2025 4:01 PM IST
Pawan Singh new movie Power Star release date

Follow Us On

भोजपुरी को चाहने वाले और सुनने वालों ने बाबूवान गाना तो पवन सिंह का जरूर सुना होगा जिस गाने को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था तकरीबन 9 महीने पहले आए इस गाने पर अभी तक 133 मिलियन के व्यू आ चुके हैं।

अगर हिंदी में समझा जाए तो यह आंकड़ा 13 करोड़ 3० लाख बनता है बाबूवान गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया था और इसके लिरिक्स लिखे थे विजय चौहान ने म्यूजिक दिया था शुभम एस बी आर ने ।यह गाना जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ इसने आते ही सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए।

पवन सिंह के साथ-साथ बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश के लोगों ने इसे इतना चाहा के इस गाने पर इंस्टाग्राम पर लाखों में रील बनाई गई। बबुआन गाना आते ही शादी पार्टी डीजे का खास ट्रैक बन गया था।

Pawan Singh Movies

बबुआन की धुन पर पवन सिंह का एक और नया गाना

बबुआन गाने की धुन पर पावर स्टार पवन सिंह का एक और गाना जल्द ही यूट्यूब पर देखने को मिलेगा । टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर डाला गया है इस बार पवन सिंह के नए गाने का नाम है “जवार हो या जिला” और सबसे बड़ी बात यहां पर ये निकल कर आ रही कि इस गाने को अकेले पवन सिंह ने खुद गाया है गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने म्यूजिक है प्रियांशु सिंह का यहां किसी भी फीमेल सिंगर की आवाज गाने में सुनाई नहीं देगी ।

गाने की धुन बाबूवान गाने से ली गई है पर यह बाबूवान गाने से थोड़ा अलग होगा ये सिर्फ और सिर्फ वीडियो गाना नहीं होगा, बल्कि इसे पवन सिंह की आने वाली फिल्म पावर स्टार के लिए बनाया गया है। मतलब कि यह गाना आपको पवन सिंह की फिल्म पावर स्टार में बड़े पर्दे पर भी देखने को मिलेगा ।

3 जून 2025 को इसे टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर “जवार हो या जिला” गाना सुबह 6:30 से 7:00 के बीच रिलीज होता दिखाई देगा तो तैयार हो जाइए पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने की धुन पर नाचने के लिए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Karate Kid Legends : जैकी चैन की फिल्म कराटे किड का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read