भोजपुरी को चाहने वाले और सुनने वालों ने बाबूवान गाना तो पवन सिंह का जरूर सुना होगा जिस गाने को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था तकरीबन 9 महीने पहले आए इस गाने पर अभी तक 133 मिलियन के व्यू आ चुके हैं।
अगर हिंदी में समझा जाए तो यह आंकड़ा 13 करोड़ 3० लाख बनता है बाबूवान गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया था और इसके लिरिक्स लिखे थे विजय चौहान ने म्यूजिक दिया था शुभम एस बी आर ने ।यह गाना जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ इसने आते ही सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए।
पवन सिंह के साथ-साथ बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश के लोगों ने इसे इतना चाहा के इस गाने पर इंस्टाग्राम पर लाखों में रील बनाई गई। बबुआन गाना आते ही शादी पार्टी डीजे का खास ट्रैक बन गया था।

बबुआन की धुन पर पवन सिंह का एक और नया गाना
बबुआन गाने की धुन पर पावर स्टार पवन सिंह का एक और गाना जल्द ही यूट्यूब पर देखने को मिलेगा । टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर डाला गया है इस बार पवन सिंह के नए गाने का नाम है “जवार हो या जिला” और सबसे बड़ी बात यहां पर ये निकल कर आ रही कि इस गाने को अकेले पवन सिंह ने खुद गाया है गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने म्यूजिक है प्रियांशु सिंह का यहां किसी भी फीमेल सिंगर की आवाज गाने में सुनाई नहीं देगी ।
गाने की धुन बाबूवान गाने से ली गई है पर यह बाबूवान गाने से थोड़ा अलग होगा ये सिर्फ और सिर्फ वीडियो गाना नहीं होगा, बल्कि इसे पवन सिंह की आने वाली फिल्म पावर स्टार के लिए बनाया गया है। मतलब कि यह गाना आपको पवन सिंह की फिल्म पावर स्टार में बड़े पर्दे पर भी देखने को मिलेगा ।
3 जून 2025 को इसे टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी पर “जवार हो या जिला” गाना सुबह 6:30 से 7:00 के बीच रिलीज होता दिखाई देगा तो तैयार हो जाइए पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने की धुन पर नाचने के लिए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Karate Kid Legends : जैकी चैन की फिल्म कराटे किड का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन







