Mad Unicorn Review: एक नया स्टार्ट अप, जो कामयाबी के बजाए लगाता है दुश्मनो की लाइन, क्या सांती को मिलेगी कामयाबी?

Published: Sat May, 2025 9:27 PM IST
Mad Unicorn Review 2025

Follow Us On

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैड यूनिकॉर्न नाम की एक थाई मिनी सीरीज रिलीज की गई है। इस शो के टोटल 7 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए जिनकी लेंथ लगभग 1 घंटे के आसपास की है।

आपको बता दें कि इस शो की कहानी एक ट्रू इंसीडेंट पर आधारित है। अगर आपको ड्रामा सीरीज देखने में इंटरेस्ट है जिसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित हो तो आप इस शो को ट्राई कर सकते हैं जिसे आईएमडीबी पर 8.7 स्टार की रेटिंग मिली है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी।

मैड यूनिकॉर्न स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड कैरेक्टर के साथ होती है जो अपना एक स्टार्टअप बिजनेस शुरू करता है। अपने न्यू स्टार्टअप को शुरू करते ही उसका जीवन किस तरह से बदल जाता है और इसके कंपैरिजन में पहले उसका जीवन किस तरह का था,

Mad Unicorn Review

इन दोनों पहलुओं के बीच का सफर जिस तरह के रोमांचक तरीके से आपके सामने प्रस्तुत किया गया है इमोशंस और पैशन से भरे इस सफर को बहुत ज्यादा इंजॉय करने वाले हैं। क्या मेन लीड करैक्टर अपने इस नए बिजनेस में कामयाब हो पाएगा और अपने दुश्मनों से जीत पाएगा। यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

शो की कहानी थाईलैंड में होने वाली एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई गई है जिसमें आपको एक डिलीवरी कंपनी के उत्थान और पाटन से जुड़ी कहानी दिखाई गई है। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा फिक्शनल को जोड़ा गया है जिसकी वजह से एक इंट्रस्टिंग कहानी बनकर तैयार होती है।

एक अच्छी स्टोरी लाइन है जिसे मेकर्स ने बहुत ही बेहतरी के साथ एग्जीक्यूट भी किया है। कहानी को इस तरह से आगे बढ़ाया गया है कि दर्शकों पर इन्नोवेटिव इफेक्ट डालती है।मेन कैरेक्टर्स कए पेस्ट और प्रेजेंट सर्जरी जिस तरह की कहानी दिखाई गई है आप कैरेक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।

Mad Unicorn Netflix

शो के प्लस और माइनस पॉइंट:

शो की कहानी की राइटिंग को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता कहीं कहीं पर बहुत ज्यादा फिक्शनल इफेक्ट डाला गया है जो आपको पूरी तरह से फील होगा। सभी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग में हंड्रेड परसेंट दिया है और साथ ही मेकर्स का भी 100% एफर्ट है शो को यूनिक बनाने के लिए। कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना ज्यादा इफेक्टिव है के आप शो में उन्हें पूरी तरह से कामयाब देखना चाहेंगे।

निष्कर्ष:

अगर आपको रोमांच से भरी कहानी देखना पसंद है तो थाई लैंग्वेज में बना ये शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा और इंग्लिश सबटाइटल में भी अवेलेबल है। अगर आपको इसे हिंदी डब में देखना है तो अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhairavam Review: गरुड़न की रिमेक, क्या दर्शकों को अपने एक्शन सीक्वेंस से कर पायेगी मोहित?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read