Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date

Oh My Ghost Clients: थ्रिलर कॉमेडी और सुपरनैचुरल से भरपूर कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो 30 मई 2025 को रिलीज किया गया है। यह शो आपको इंडिया में वेव और नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा विकी और कोकोवा के प्लेटफार्म पर भी देखने को मिलेगी।

अगर आप यह शो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखेंगे तो कोरियन और इंग्लिश लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इंग्लिश सबटाइटल में भी अवेलेबल है। आपका इंतजार कोरियन लैंग्वेज में बने इस शो के टोटल 10 एपिसोड होने वाले हैं जिसमें से पहला और दूसरा एपिसोड रिलीज कर दिया गया है।

पहला एपिसोड 30 मई को रिलीज किया गया था और दूसरा एपिसोड 31 मई 2025 को। आईए जानते हैं “इम सून रये” के डायरेक्शन में बने इस शो की कहानी क्या होने वाली है और कब इसका अगला एपिसोड रिलीज किया जाएगा।

Oh My Ghost Clients 3

PHOTO CREDIT: X

ओ माय घोस्ट क्लाइंट्स स्टोरी:

शो की कहानी नो म्यू जिन नाम के एक लेबर अटॉर्नी के साथ शुरू होती है, ये शो का वो करैक्टर है जिसे बहुत दिखते है और ये उनसे बात भी कर सकता है। शो में आपको कानून और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के बीच की भिड़ंत देखने को मिलेगी। म्यूजिक नाम का यह कैरक्टर कड़ी मेहनत करने वाला है वकील है जो अपने काम की तलाश में इधर-उधर फिर रहा होता है।

लेकिन अचानक से कुछ ऐसा होता है जिसके बाद जमीन उसके पैरों के नीचे से खिसक जाती है। उसके सामने एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव रखा जाता है जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती और यह सब इसलिए होता है क्योंकि म्यू जिन के पास कुछ ऐसे पावर है जिसकी वजह से वह घोस्ट से भी बात कर सकता है।

Oh My Ghost Clients

PHOTO CREDIT: X

इस सब का फायदा उठाने के लिए उसकी भाभी सामने आती है जिसका सपना होता है खूब सारे पैसे कमाना। शो में आपको एक इंट्रस्टिंग कहानी आगे बढ़ते हुए देखने को मिलेगी जिसमें ज्यो मिन का भाई जो एक कंटेंट क्रिएटर है एक कैमरे के सामने अपने भाई और खूब सारी आत्माओं के साथ वीडियो क्रिएट करता है। क्या इन लोगों की यह अनोखी वीडियो इनके खूब सारे पैसे कमाने के सपने को सच कर पाएंगी, यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

एपिसोड 4 और 5 रिलीज डेट:

थ्रिलर कॉमेडी लॉ और सुपरनैचुरल पावर वाला यह शो जिसका एपिसोड 1 और 2 रिलीज कर दिया गया है, अपनी अनोखी स्टोरी लाइन के कारण यह शो दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और यही वजह है कि इस शो को 8.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

जिन लोगों ने इसका पहला एपिसोड देखा है उन्हें इसके अगले एपिसोड के रिलीज का इंतजार है। आपको बता दे कि इसका अगला एपिसोड 3 और 4,6 और 7 जून 2025 को फ्राइडे और सैटरडे के दिन रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

Ranveer Singh Shaktimaan: क्या रणबीर सिंह ने खरीदे शक्तिमान के राइट्स?,उनकी टीम ने किया खुलासा

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now