जाने Thudarum फिल्म के कुछ छिपे रहस्य

Published: Sat May, 2025 9:55 AM IST
Mohanlal’s Thudarum (2025)

Follow Us On

Thudarum फिल्म के रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर आग की तरह एक खबर फैली के मोहन लाल एक और दृश्यम लेकर आये है पर क्या सच में मोहन लाल एक बार फिर से दृश्यम वाला जादू लेकर आगये है फिल्म रिलीज़ के टाइम पर इसे हिंदी में डब्ड नहीं किया गया था पर अब इसे हिंदी में जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया है।

Thudarum फिल्म आपके जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन का पूरा पैसा वसूल करने वाली है। ऐसी बहुत कम फिल्मे बनती है जिनको देखते समय हमें लगता है के अब कहानी में ऐसा होगा है पर कहानी उसके बिलकुल विपरीत दिशा में चलती है।

स्पॉइलर चेतावनी

कहानी बेंज नाम के कैरेक्टर से शुरू होती है इसकी जिंदगी में दो चीज महत्वपूर्ण है एक तो इसकी फैमिली और दूसरी इसकी कार ये अपनी कार से पागलों की तरह मोहब्बत करता है और यही इसकी रोजी रोटी का जरिया भी है बेंज का छोटा सा एक परिवार है इसमें इसकी बीवी ललिता और एक बेटा और एक बेटी है बेटा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है तो वही बेंज टैक्सी चलाता है अपनी एंबेसडर कार को बेंज बच्चों की तरह प्यार करता है।

बेंज अपनी गाड़ी किसी को चलाने नहीं देता,अगर उस पर खरोच भी आ जाए तो उसकी जान निकल जाती है अपनी कार से इतना प्यार करने वाला बेंज की गाड़ी को अगर कुछ हो जाए तो सोचिए बेंज पर क्या गुजरेगी,एक दिन बेंज के पास खबर आती है के उसके एक्शन डायरेक्टर जिसको मास्टर के नाम से जाना जाता है अचानक से मौत हो गई है। बेंज की कार में प्रॉब्लम होने के कारण वह अपनी कार को गैराज में छोड़कर मास्टर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए तमिलनाडु की ट्रेन पर बैठकर निकल जाता है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बेंज तमिलनाडु से केरल वापस आता है उसे पता लगता है के उसकी गाड़ी अब पुलिस स्टेशन में खड़ी हुई है। गैराज के एक मैकेनिक ने उसकी गाड़ी का इस्तेमाल गलत धंदो में किया है अब बेंज को अपनी कार किसी भी तरह से पुलिस स्टेशन से छुड़ाना है बेंज कार को छुड़ाने के लिए इंस्पेक्टर बनी से मिलता है पर बनी किसी भी तरह से बेंज की कार को छोड़ने के लिए राजी नहीं है,अगले दिन बेंज हार नहीं मानता रात के टाइम पर फिर से पुलिस स्टेशन में जाता है।

और वहां वो जॉर्ज नाम के बड़े पुलिस ऑफिसर से मिलता है और कहता है सर मेरी कार को प्लीज छोड़ दीजिए यह मेरी रोजी-रोटी का एक मात्र जरिया है यह सुनकर जॉर्ज तुरंत राजी हो जाता है और कहता है कि तू अपनी कार को ले जा सकता है पर मुझे और मेरे साथी को एक दूसरे इंस्पेक्टर की बहन की शादी में छोड़ दे,बेंज इसके लिए राजी हो जाता है और उन दोनों इंस्पेक्टर को अपने साथ लेकर शादी में चला जाता है शादी में जाने के बाद वह इंस्पेक्टर बेन से कहते हैं के चल मुझे एक फार्म हाउस पर छोड़ दे वहा पार्टी में जाना है।

Thudarum Movie Hidden Secrets

पहाड़ों नदियों झाड़ियों से होकर वह पुलिस वाले बेंज को कहां ले जा रहे हैं यह विचार बेंच के रास्ते भर मन में चलता रहता है आगे जब बेंज जाने से मना कर देता है तब जॉर्ज बेंज से कहता है कि तुम्हें पता है कि तुम्हारी कार में एक लाश है। तब तीनों इंस्पेक्टर उस लाश को डिग्गी से निकालते हैं और वही पहाड़ी पर दफना देते हैं बेंज वापस अपने घर आ जाता है घर आने के बाद उसे पता चलता है कि इसका बेटा लापता हो चुका है।

तभी बेंज अपनी गाड़ी की डिग्गी को खोलता है तो उसमें उसे एक पर्स मिलता है वह पर्स उसी लड़के का है जिसकी लाश पुलिस वालो ने बेंज की गाड़ी में डाली थी बेंज उस पर्स को खोलकर देखता है तो उसमें उसके ही बेटे का फोटो लगा है तब बेंच समझ जाता है कि वह लाश किसी की और की नहीं बल्कि उसके बेटे के ही थी अब बेंज आगे क्या करने वाला है आखिर उन पुलिस वालों ने इसके बेटे को क्यों मारा बेंज क्या अपने बेटों का बदला ले पाएगा ये सब जानने के लिए आपको जिओ हॉटस्टार पर इस फिल्म को देखना होगा जो कि अब हिंदी में उपलब्ध करा दी गई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

रामायण फिल्म में शिव का रोल निभाएगा,ये दिग्गज चेहरा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read