पवन सिंह ने खेसारी लाल का कराया 40 हजार रुपये का नुकसान

Published: Fri May, 2025 3:08 PM IST

Follow Us On

2014 में एक भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा 2 (Pratigya 2) रिलीज हुई थी।यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई प्रतिज्ञा का सीक्वल थी। प्रतिज्ञा 2 में थे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और इनके साथ ही थीं काजल राघवानी। इस फिल्म का एक गाना आपने आज के समय पर भी सुना होगा जिसका नाम है कमरिया लॉलीपॉप लागेलु। अब आते हैं मुख्य टॉपिक पर कि आखिर कैसे खेसारी लाल यादव के 40,000 रुपये का नुकसान करवा दिया था पवन सिंह ने।

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का वायरल वीडियो

प्रतिज्ञा 2 (Pratigya 2) की शूटिंग के समय का इन दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों ही हाथ में खैनी लिए हुए हैं। जब इस वीडियो के बारे में खेसारी लाल यादव से पूछा जाता है तब ये इस वीडियो के बारे में बताते हैं कि जिस वक्त हम प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे थे तब मैं पान मसाला बहुत खाता था यहां तक कि एक दिन में 30 से 35 पान मसाला खा लिया करता था।

पवन सिंह पान मसाला खाने में मुझसे भी आगे थे। पवन सिंह को जब भी पान मसाला खाना होता था, वह मुझसे ही मांगा करते थे। उस समय हम दोनों ने 40,000 रुपये का पान मसाला खाया जिसका पूरा बिल मेरे ऊपर ही पड़ा। जब यह वीडियो वायरल हुआ तब लोगों ने चुटकी लेते हुए यह कहना शुरू कर दिया कि आप दोनों के हाथों में पान मसाला नहीं बल्कि खैनी थी।

एक बात तो सबको पता है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड के हैं और इन तीनों प्रदेशों में खैनी बहुत खाई जाती है। शायद अब जो हमारी नई जनरेशन है, वो खैनी न खाए, पर नब्बे के दशक में जन्मे ज्यादातर लोग खैनी का मजा लेते हैं।

नोट: जर्दा, पान मसाला, खैनी खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। अब पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने भी खैनी, पान मसाला खाना छोड़ दिया है।

खेसारी लाल यादव को एक बार फिर दिया काजल राघवानी ने जवाब

काजल कहती हैं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या बोलते हैं, क्या नहीं। यहां किसी भी तरह का बदले वाला गेम नहीं खेला जा रहा है। हमारा एक नॉर्मल रूटीन चल रहा है। अब जिसको जो बोलना है वो उसकी सोच और उसका संस्कार है।

मैं ये सबके बारे में नहीं कह रही हूं। कुछ लोग जो खाली बैठे हैं और कमेंट करने के लिए आ जाते हैं खाली बैठे हैं काम-धाम कुछ है नहीं उनके पास। मेरी तो यही सोच है कि जिनसे मैं मिलती हूं वो बस खुश रहें। मैं उनके चेहरे पर बस थोड़ी हंसी ला सकूं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ranveer Singh Shaktimaan: क्या रणबीर सिंह ने खरीदे शक्तिमान के राइट्स?,उनकी टीम ने किया खुलासा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts