बीते कुछ दिनों से अभिनेता रणबीर कपूर को लेकर यह खबरें आ रही थी कि वह सुपर हीरो शक्तिमान पर फिल्म बनाने वाले हैं,और वह शक्तिमान के किरदार में दिखाई देंगे। कुछ समय बाद इस बात यह खबर आई कि वह इस फिल्म में बतौर हीरो तो नहीं पर बतौर प्रोड्यूसर काम करने वाले हैं। अब उनकी टीम की तरफ से इस खबर को लेकर खुलासा किया गया है आईए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है।
शक्तिमान करेंगे रणबीर?:
रणबीर सिंह ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से इंडस्ट्री में एक नई पहचान बनाई है उन्होंने कॉमेडी,गंभीर और ऐतिहासिक रोल किए है जो उनकी प्रतिभा को दर्शाते है।अब फैंस उनको सुपर हीरो शक्तिमान के रूप में देखने के लिए उत्साहित थे।बॉलीवुड के गलियारों में यह चर्चा हो रही थी कि इस बार रणबीर सुपर हीरो के किरदार में दिखेंगे इसके कुछ दिन बाद पता चला कि वह बतौर हीरो नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर फिल्म का हिस्सा होंगे।
रणबीर सिंह ने सुपर हीरो शक्तिमान के राइट्स खरीद लिए है।हाल ही में इन खबरो का खंडन करते हुए रणबीर सिंह की टीम ने बताया कि उनके सुपर हीरो शक्तिमान के राइट्स खरीदने की बात में कोई सच्चाई नहीं है अभी वह अपने आगामी प्रोजेक्ट आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और उसके बाद वह “डॉन 3” पर काम करेंगे।

मुकेश खन्ना ने भी कही थी बात:
पिछले साल से ही इस खबर को लेकर चर्चा हो रही थी।मुकेश खन्ना ने भी एक पॉडकास्ट में कहा था कि रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार करना चाहते है।उन्होंने 3 घंटे तक मुकेश खन्ना की हामी का इंतेज़ार किया था हालांकि मुकेश खन्ना ने उन्हें इस किरदार के लिए मना कर दिया था। तब से कभी शक्तिमान बनने तो कभी शक्तिमान के प्रोड्यूसर बनने की खबरे आम थी।और अब रणबीर सिंह की टीम ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।
आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त:
रणवीर सिंह एक प्रतिभाशाली अभिनेता है उनके अभिनय में चंचलता, भावनात्मकता और गहराई देखी जाती है।उन्होंने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और बैंड बाजा बारात जैसी सुपरहिट फिल्में की है।आज कल रणबीर अपनी आगामी फिल्मों को लेकर व्यस्त है उनकी आगामी फिल्मों में डॉन 3,बैजू बावरा और आदित्य धर की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Surveen Chawla Viral Video: क्रिमिनल जस्टिस 4, एक्ट्रेस ने किए बड़े खुलासे।










