हालही में Jiohotstar पर एक काफी चर्चित वेब सीरीज “क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4” रिलीज किया गया है,जिसके फिलहाल सिर्फ तीन एपिसोड ही लाइव किए गए हैं। इसके आने वाले सभी एपिसोड साप्ताहिक आधार पर रिलीज किए जाएंगे।
शो के मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अयूब,सुरवीन चावला और आशा नेगी हैं। हालही में Surveen Chawla ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। आइए जानते हैं।
Surveen Chawla ने बताया बचपन का किस्सा:
वैसे तो Surveen Chawla Hot फिल्म हेट स्टोरी 2 करने के बाद से ही दर्शकों की निगाह में आयी थीऔर अब वे एक काफी प्रसिद्ध चेहरा हैं,जो कई फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन कुछ ऐसे गहरे राज भी हैं जो सुरवीन चावला की निजी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। इसके बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरवीन ने खुलासा किया।

Surveen Chawla ने उस समय का वाकया साझा किया जब वे नौवीं कक्षा में पढ़ा करती थीं। उन्होंने बताया कि,जब वे घर के बाहर खेलने के लिए निकलीं,तो उनके सामने से एक आदमी आया जो साइकिल पर था। उस अनजान व्यक्ति ने उन्हें पास बुलाया और अपनी पैंट खोलने लगा और आपत्तिजनक हरकत करने लगा।
तभी सुरवीन चावला डरकर अपने घर की ओर वापस भाग गईं। क्योंकि उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी,जिस कारण उन्होंने किसी को इस मामले के बारे में नहीं बताया और काफी डर गई थीं। यह किस्सा सुरवीन की जिंदगी का एक ऐसा गहरा घाव बन कर रह गया है,जो उनके जेहन में आज भी छपा हुआ है।
कास्टिंग काउच का भी हुईं शिकार:
Criminal Justice 4 शो में मौजूद सुरवीन चावला ने एक और व्यक्तिगत घटना साझा की, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। सुरवीन ने बताया कि जब वे शुरुआती समय में स्ट्रगल कर रही थीं, तब वे मुंबई के वेरा देसाई रोड पर मौजूद एक डायरेक्टर के घर ऑडिशन देने पहुंची थीं।
लेकिन जब वे वापस आ रही थीं,तो वह डायरेक्टर उन्हें चूमने की कोशिश करने लगा। सुरवीन ने तुरंत खुद को संभाला और उस डायरेक्टर को धक्का देकर वहां से भाग गईं। Surveen Chawla ने बताया कि इन सब चीजों से बचने के लिए उन्होंने पहले ही डायरेक्टर को अपनी शादी का खुलासा कर दिया था,
ताकि वह डायरेक्टर उन पर कोई गलत नजर न डाले। हालांकि इसके बावजूद भी डायरेक्टर द्वारा इस तरह की हरकत की गई। इससे यह साफ हो जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या कोई भी अन्य जगह Casting cauch जैसा मुद्दा आज भी हर जगह मौजूद है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Emiway Bantai Viral Video:रैपर एमीवे बंटाई को, मिली 2 दिन में जान से मारने की धमकी।








