परेश रावल का जन्म 30 में 1955 में मुंबई महाराष्ट्र में एक गुजराती परिवार में हुआ था। वह एक एक्टर, कॉमेडियन,और फिल्म प्रोड्यूसर है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ परेश रावल ने लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
हाल ही में वह ज्यादातर फिल्मों के कॉमेडी करते नजर आते है पर अपने शुरुआती दौर में उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक विलेन का भी किरदार निभाया है।अगर आप भी परेश रावल के फैन है तो उनके 70वे जन्मदिन पर देखे यह फिल्में।
खतरनाक विलेन:
परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत 1980 से की थी।शुरुआती दौर में वह फिल्मों में छोटे छोटे रोल में नजर आए जैसे “नाम” और “अर्जुन”।परेश ने कई फिल्मों में नकारात्मक
भूमिका निभाई जिससे उन्हें फिल्मों के विलेन के रूप में ही जाना गया।

उन्होंने 1998 में फिल्म “कभी न कभी” में काला सेठ विलेन की भूमिका निभाई,1998 में “चाइना गेट” में शिव नाथ,1993 में “किंग अंकल” में रफीक और 1994 में अंदाज अपना अपना में तेजा एक खतरनाक खलनायक का किरदार निभाया इसके अलावा भी राम लखन, बागी और आंखे जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका में नजर आए।
कॉमेडी का तड़का:
किसी भी फिल्म की कहानी एक विलेन के बिना अधूरी है परेश रावल ने एक तरफ विलेन की भूमिका से फिल्मों में जान डाली तो वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी रोल से दर्शकों को हंसी से लोट पोट किया।हालिया फिल्मों में परेश ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबका दिल जीता है।
उन्होंने “हेरा फेरी”(2000) में बाबू राव गणपतराव आप्टे का हास्य किरदार निभाया जिसने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया इसके अलावा वह आवारा पागल दीवाना, मालामाल वीकली,दे दना दन,गोलमाल फन अनलिमिटेड, अथिति तुम कब जाओगे,चुप चुप के और हलचल जैसी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए।
आगामी फिल्में:
परेश रावल इस जन्मदिन पर 70 साल के हो जाएंगे।उम्र के इस पड़ाव पर भी वह दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है।इसी साल जनवरी 2025 में उनकी फिल्म “द स्टोरीटेलर” आई थी इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्मों में भी व्यस्त है बात करे उनकी आगामी फिल्मों के बारे में तो परेश रावल वेलकम टू द जंगल,
भूत बंगला और द ताज स्टोरी में नजर आएंगे। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त “हेरा फेरी 3” में भी परेश रावल एक बार फिर बाबूराव के किरदार में नजर आने वाले थे पर हाल ही में उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिए जिस वजह से वह काफी सुर्खियों में आ गए थे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kajal Raghwani Controversy: लियो भोजपुरी पर काजल ने मचाया तहलका, फैंस बोले- खेसारी लाल अब जवाब दो







