मेल गिब्सन, अमेरिका के एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर और फिल्ममेकर जिन्होंने द पैट्रायट जैसी फ़िल्में पहले भी बनाई है,के निर्देशन में बनी एडवेंचर और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जिसका नाम फ्लाइट रिस्क है हिंदी डब के साथ अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म की टोटल ड्यूरेशन 1 घंटा 31 मिनट की है जो आपको एक्शन फिगर और एडवेंचर का एकदम नया एक्सपीरियंस देगी। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
फ्लाइट रिस्क स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मैडलीन नाम की एक एजेंट से होती है जो अपने एक विटनेस को ढूंढने के लिए अलास्का गई होती है। लेकिन कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स आपको तब देखने को मिलते हैं जब यह एजेंट अपने उसे विटनेस को पकड़ कर वापस आ रही होती है। क्योंकि जिस फ्लाइट से वह वापस आ रही होती हो उसका पायलट एक क्रिमिनल होता है।

अब आगे जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस आपको पायलट और लेडी एजेंट के बीच में देखने को मिलेंगे आपको पूरा मजा देंगे। फिल्म की पूरी कहानी फ्लाइट के अंदर ही खत्म हो जाती है। क्या मैडलीन अपने दो गवाहों और खुद की जान को क्रिमिनल से बचाते हुए दोनों गवाहों को कानून के हवाले करने में कामयाब रहेगी या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
अगर आपको एडवेंचर से भरी फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है जिसमें मेकर्स का बेस्ट एग्जीक्यूशन देखने को मिलेगा। स्पेशली जिस तरह से लास्ट के फ्लाइट वाले सीन को दिखाया गया है, जिस तरह से उसकी लैंडिंग होती है वो सीन आपको पूरी तरह से हुक कर लेगा।
कहानी बहुत ज्यादा यूनिक नहीं है एक डीसेंट सी कहानी है जिसमें आपको एक नॉर्मल पेसिंग के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। एक ही फिल्म में आपको इमोशंस सेंटीमेंटल एक्शन थ्रिलर और एडवेंचर वाली चीज देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष :
अगर आप एडवेंचर से भरी एक एक्शन थ्रीलर फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें सभी एक्टर्स ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया हो साथ ही मेकर्स ने भी कुछ नया ट्राई करने की कोशिश की हो तो यह फिल्म आपके लिए ही है जिसमें आपको अच्छी हिंदी डबिंग देखने को मिलेगी।फिल्म में बहुत सारे एडल्ट डायलॉग भी देखने को मिलेंगे जिसे आप प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंजॉय कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







