क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: ए फैमिली मैटर को 29 मई 2025 को रिलीज़ हो चुका है। पंकज तिवारी एक बार फिर से अपने पुराने वकील वाले रोल में नज़र आरहे है। साथ ही देखने को मिलेंगे रांझना और नो वन किल्ड जैसिका जैसी फिल्मो में अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाले ज़ीशान अय्यूब। सुरवीन चावला और आशा नेगी भी यहां मुख्य भूमिका में है।
कैसा है सीजन ४
यह सीजन अपने पहले आये तीनो सीजन से बिलकुल अलग है इसका पुराने सीजन से कोई लेना देना नहीं है। बस पंकज त्रिपाठी मिश्रा जी वाले अपने पुराने किरदार में ही दिखाई दे रहे है। पिछली कुछ वेबसिरीज के जैसा जिओ हॉटस्टार एक बार फिर से अभी इसके सिर्फ तीन एपिसोड लेकर आया है बाकी सभी एपिसोड वीकली बेस पर ही रिलीज़ करने की योजना बना चुका है।
अगर क्रिमनल जस्टिस के पहले तीनो सीजन पर नज़र डाले तो हर सीजन में पंकज त्रिपाठी केस सॉल्व करते दिखाए गए है ठीक उसी तरह इस बार भी पंकज एक मर्डर मिस्ट्री केस सुलझाते नज़र आने वाले है।

कहानी
कहानी राज नागपाल नाम के एक डॉक्टर पर है,जिसके कैरेक्टर में ज़ीशान अय्यूब है, राज नागपाल की पत्नी अंजू है और अंजू के कैरेक्टर में सुरवीन चावला
देखने को मिलेगी। राज नागपाल अपनी पत्नी को धोका दे रहा है इनके सम्बन्ध नर्स सुरवीन चावला (आशा नेगी)के साथ है।
कहानी उस समय एक नया मोड़ ले लेती है जब राज नागपाल अपनी बेटी इरा के जन्मदिन के बाद अपनी ही गर्ल फ्रंड सुरवीन चावला की लाश के साथ पाए जाते है।अब एक मर्डर और इसके तीन सस्पेक्ट राज नागपाल अंजू और बेटी ईरा आखिर मर्डर किसने किया यही इस शो का सार है।
पंकज तिवारी अपने पुराने कॉमेडी अवतार में ही नज़र आरहे है। फिलहाल तीन एपिसोड में अभी तक तो पंकज तिवारी के पास करने को कुछ है नहीं, अभी कोर्ट रूम ड्रामा शुरू नहीं हुआ है पंकज तिवारी अब राज नागपाल को किस तरह केस से बाहर निकालते है यह मर्डर राज नागपाल ने किया है या फिर इनकी पत्नी ने,यही सब हमें आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा।अभी फिलहल तीन एपिसोड में पंकज त्रिपाठी अपनी पुरानी स्टाइल में हंसी मज़ाक करते दिखाई दे रहे है।ज़ीशान अय्यूब के साथ-साथ सभी स्पोर्टिंग कैरेक्टर ने यहां शानदार काम किया है।

पॉज़िटिव पॉइंट
क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 में टेंशन क्राइम थ्रिल इन्वेस्टीगेशन सब एक साथ देखने को मिलता है। शो की सिनेमॅटोग्राफ़ी और बीजीएम भी मज़बूत है वही शो की खामियो की बात करें तो वो बस एक है के इस सीजन के सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज़ क्यों नहीं किया गया। तीनो एपिसोड को देखकर तो काफी मज़ा आता है यह मज़ा उस समय खराब हो जाता है जब पता लगता है के आगे एपिसोड है ही नहीं वो एपिसोड बाद में आएंगे। आइये जानते है बाकि के एपिसोड कब तक देखने को मिलेंगे।
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 एपिसोड 4 रिलीज की तारीख
ठुकरा के मेरा प्यार,पावर आफ पांच ,लुटेरे जैसी वेब सीरीज के एपिसोड भी वीकली बेस पर जिओ हॉटस्टार पर रिलीज़ किये गए थे ठीक उसी तरह क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के आगे के सभी एपिसोड वीकली बेस ही रिलीज़ किये जाने है इस सीजन में टोटल आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे इसके 4th एपिसोड की अगर बात की जाये तो यह एपिसोड 5 संभवतः जून 2025 को जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता नज़र आएगा ।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mirai Movie Teaser Breakdown:9 किताब 100 सवाल एक हथियार जानें क्या होने वाला है मिराई में











