बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भारी बजट के साथ हर महीने कई फिल्में रिलीज की जाती हैं जिनके बड़े बजट को देखकर ही हम उत्साहित हो जाते हैं। पर वही अगर साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो यहां कम से कम बजट में एक अच्छी फिल्म बनाने का प्रयास किया जाता रहा है वो भी एक अच्छे वीएफएक्स और सीजीआई की मदद लेकर। कांतारा फिल्म को ही ले लीजिए कांतारा का बजट मात्र 16 करोड़ रुपये का था और इसने दुनिया भर में तकरीबन 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इसी तरह से कार्तिकेय पार्ट 2 भी बहुत कम बजट में बनाई गई और एक अच्छे वीएफएक्स के साथ रिलीज की गई थी। इसी तरह से साउथ इंडस्ट्री की तरफ से हनुमान फिल्म भी आई थी क्योंकि एक कम बजट में बनाई गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था।
मिराई मूवी ट्रेलर ब्रेकडाउन
किसी फिल्म को बनाने के लिए बहुत पैसों की आवश्यकता नहीं होती यहां जरूरत होती है एक अच्छे कंटेंट की, अच्छी टीम, क्रिएटिव सिनेमाटोग्राफी, म्यूजिक और जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वो है हार्डवर्क। मिराई का बजट न ही बहुत ज्यादा है और न ही कम इसे एक एवरेज बजट की फिल्म बोला जा सकता है। सिने जोश के मुताबिक मिराई फिल्म का बजट तकरीबन 40 करोड़ के आसपास का है।

मिराई का मतलब क्या है?
शायद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि मिराई तेलुगु फिल्म है पर ऐसा नहीं है यह एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ होता है “आने वाला समय” या आने वाला कल इसे भविष्य काल भी कहा जा सकता हैं। जापान में इस नाम पर एक फिल्म भी बनाई गई थी। जिस तरह से इस नाम का अर्थ है, वैसा ही कुछ फिल्म में होता हुआ नजर भी आएगा। मिराई शब्द भारत के साथ-साथ विदेशी दर्शकों को भी जोड़ने का काम कर सकता है। फिल्म में मिराई के रूप में एक डंडा जैसा हथियार दिखाया जाएगा।
समुराई योद्धा क्या है?
ट्रेलर के शुरू में ही एक्शन सीन में इंसान जो हाथ में तलवार पकड़े हुए जा रहा है, इसके कपड़ों और आस-पास की दीवारों पर जापानी भाषा में समुराई लिखा है। समुराई को हिंदी में लड़ाकू या योद्धा भी कहा जा सकता है। समुराई नाम को लिया गया है सबराउ से और सबराउ का मतलब होता है मदद करना। समुराई योद्धा गरीबों की मदद, आत्मसम्मान की रक्षा करना, यह हिम्मत वाले, ताकतवर और शक्तिशाली हुआ करते थे।

अशोका
टीजर की शुरुआत में अशोका के नाम के सिंहासन का जिक्र किया गया है जहां एक इंसान यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि अंत होने वाला है अशोका का आशय और कलयुग में जन्मी कोई भी शक्ति इसको रोक नहीं सकती। फिल्म बेस होगी सम्राट अशोका के द्वारा बनाए गए 9 सीक्रेट और उन सीक्रेट की रक्षा करने वाले 9 योद्धाओं पर। इन्हीं 9 योद्धाओं में एक होगा तेजा सज्जा।
कोई है जो कलयुग में बनाए सम्राट अशोका के सीक्रेट को खत्म करने वाला है।हो सकता है फिल्म में टाइम ट्रेवल का कॉन्सेप्ट भी देखने को मिले जिस तरह से समुराई योद्धा को एक गोलाकार जगह के ऊपर खड़ा दिखाया गया है वह टाइम ट्रेवल मशीन के जैसी ही दिखाई दे रही है।

टीजर की कुछ खास बातें
क्रिटिक्स हो या फिर दर्शक सभी मिराई के 40 करोड़ के बजट में इतना अच्छा विजुअल इफेक्ट देने के लिए सराहना कर रहे हैं। जिस तरह से एक टाइम पर अक्षय कुमार अपनी स्क्रिप्ट को सिलेक्ट किया करते थे और इनकी बनाई हुई सभी फिल्में हिट जाती थीं ठीक उसी तरह से तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा हैं। इनकी फिल्में ज़ॉम्बी रेड्डी, हनु-मैन को खूब पसंद किया गया था।
मेकर ने ईमानदारी से टीजर में यह बता दिया कि वह सिर्फ और सिर्फ दर्शकों को एक अच्छा कंटेंट देना चाह रहे हैं। टीजर के एक एक्शन सीक्वेंस में डायनासोर के पंजे वाला सीन भी देखने को मिलता है पर जो सबसे इंट्रेस्टिंग बात है वो है टीजर के लास्ट का सीन जहां कोई नंगे पैर चलता हुआ आ रहा है और आस-पास खड़े सभी बंदर उन्हें देखकर सिर झुका रहे हैं। जिसे देखकर लगता है हिस्ट्री के साथ यहां पर माइथोलॉजी को भी मिक्स किया गया है।

A.I टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल
मिराई के निर्देशक हैं कार्तिक गट्टमनेनी ये एक बेहतरीन सिनेमाटोग्राफर हैं। कार्तिक गट्टमनेनी की पिछली फिल्म रवि तेजा की ईगल जो कि ठीक-ठाक ही थी। टीजर में कुछ सीन साफ तौर पर A.I जनरेटेड हैं पर कोई बात नहीं, A.I टेक्नोलॉजी को इस तरह से इस्तेमाल किया गया है जिसे देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि यह A.I द्वारा बना हुआ सीन है। टीजर का लास्ट सीन भी A.I जनरेटेड है। मेकर ने बहुत स्मार्ट तरह से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
कब होगी रिलीज मिराई
अगर प्रभास की फिल्म द राजा साहब 18 अप्रैल के महीने में रिलीज न होती तो इसे अप्रैल के महीने में ही रिलीज कर दिया जाता पर ऐसा न हुआ और इसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब फाइनली इसे 5 सितंबर, 2025 को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, कन्नड़, हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी जैसी बहुत सी भाषाओं में।
हिंदी डबिंग
बहुत सी साउथ फिल्मों के टीजर देखे तो पता लगेगा कि मिराई टीजर की हिंदी डबिंग कितनी शानदार है। डाकू महाराज तो साउथ में ब्लॉकबस्टर हुई थी, फिर इसकी हिंदी डबिंग में वो दम नहीं था जो होना चाहिए। किसी फिल्म की हिंदी डबिंग तब अच्छी होती है जब मेकर अंदर से यह चाहता है कि मेरी फिल्म हिंदी दर्शकों तक सही से पहुंचे, ज्यादा से ज्यादा हिंदी दर्शक फिल्म को पसंद करें। जो भी साउथ फिल्म पैन-इंडिया में रिलीज की जाए, उनकी हिंदी डबिंग इसी तरह से करवानी चाहिए।
READ MORE









