Maa Movie Story: काजोल फिल्मो में करेंगी वापसी, काली माँ अवतार में।

Maa Movie Story

kajol upcoming film maa Story: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अजय देवगन की पत्नी काजोल फिर से करने जा रही हैं बॉलीवुड फिल्मों में वापसी। काजोल, जो 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रह चुकी हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं, क्योंकि जिस तरह से काजोल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छवि बनाई, वह काफी सराहनीय है।

जहां एक ओर काजोल बॉलीवुड के सुपरस्टार और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म में इश्क लड़ाते हुए नजर आईं, वहीं दूसरी ओर फिल्म “कुछ कुछ होता है” में शाहरुख खान की दोस्त के किरदार में दिखीं। रोल कैसा भी हो, जिस फिल्म में काजोल हिस्सा बनती थीं, वह सुपरहिट हो जाती थी। क्या काजोल की आने वाली नई फिल्म भी उनकी पिछली सभी फिल्मों की तरह हिट होगी या फ्लॉप? आइए जानते हैं।

मां मूवी कहानी:

काजोल की आगामी बहुप्रतीक्षित नई फिल्म “मां” (Maa movie) का पहला ट्रेलर 29 मई को, अर्थात कल, रिलीज किया जाएगा। लेकिन ट्रेलर के रिलीज से पहले ही काजोल के प्रशंसकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है, क्योंकि ट्रेलर रिलीज से पहले आज फिल्म के निर्माताओं ने इसका दमदार पोस्टर रिलीज कर दिया है,

Kajol New Film

pic credit: x@kajol)

जिसमें काजोल एक धाकड़ अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे काली मां की छवि है, जिससे फिल्म की कहानी का कुछ हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें इस बार काजोल खुद काली मां वाले अवतार में, अर्थात रौद्र रूप में, नजर आएंगी। क्योंकि जिसके पीछे खुद काली मां हों, उसे किस बात का डर?

काजोल की फिल्म “मां” कब रिलीज होगी:

अभिनेत्री काजोल के करियर की यह पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म होगी। हालांकि इससे पहले भी काजोल “भूतनाथ” जैसी हॉरर फिल्म में नजर आ चुकी हैं, पर उसमें उनका रोल काफी सीमित था। इस बार फिल्म “मां” में काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म “मां” को 27 जून 2025 के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग खिड़की को इसके रिलीज से लगभग एक हफ्ते पहले खोल दिया जाएगा।

READ MORE

Mismatched Season 4: डिंपल और ऋषि की जोड़ी, लौटेगी एक बार फिर।

Surbhi Jyoti Birthday: टीवी की नागिन सुरभि ज्योति पहुंची थाईलैंड अपना 36वाँ जन्मदिन मनाने।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush