द रॉयल्स, ब्लैक वॉरंट, मामला लीगल है आ रहे हैं सीजन 2 लेकर नेटफ्लिक्स पर

The Royals Season 2 coming soon to Netflix

The Royals Season 2 coming soon to Netflix: नेटफ्लिक्स जल्दी द रॉयल्स, ब्लैक वॉरंट, मामला लीगल है के सीजन 2 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफ़र्म पर जल्द स्ट्रीम करने की योजना बना चुके हैं। इन शो को देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता भी काफी दिनों से थी।

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की घोषणा की कि वह जल्दी अपने इन तीन शो के सीजन 2 लाने जा रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मिसमैच स्लाइस ऑफ लाइफ का चौथा भाग भी जो की इसका अंतिम भाग होगा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर यह भी देखने को मिलेगा।

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की द रॉयल्स

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर का शो द रॉयल्स को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। छोटे शहरों में तो इसने अपनी साख स्थापित नहीं की, पर वही मेट्रो सिटीज में इस शो को बहुत देखा गया था। रॉयल्स नेटफ्लिक्स पर 58 देशों में ट्रेंडिंग में रहा। यह एक रोमांटिक फिल्म है। 9 मई 2025 को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, जीनत अमान, मिलिंद सोमन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे ।

अब इसके सीजन 2 की कहानी को वही से शुरू किया जाना है जहां सीजन 1 को खत्म किया गया था। द रॉयल्स की टीम ने कुर्सी की पेटी बांध ली है और अब यह टेक ऑफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नेटफ्लिक्स की ओर से इसकी डेट के बारे में तो नहीं बताया गया पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही यह शो हमें देखने को मिलेगा। इसी के साथ नेटफ्लिक्स का शो ब्लैक वॉरंट मामला लीगल है का सीजन 2 भी हमें जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा।

The Royals Season 2 Coming Soon To Netflix 2

PIC CREDIT NETFLIKX

किस वेब सीरीज का सीजन 2 किन मापदंडों को ध्यान में रख कर बनाया जाता है

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया , कि एक तो वो शो होते हैं जो बनने से पहले ही मेकर के ध्यान में होते है कि इस शो का सीजन 2 लाना है। मोटा-मोटी कहें तो कहानी लिखने के टाइम पर ही राइटर के दिमाग में यह बात चलती है कि इसे आगे कई भागों में बांटना है।

वह उसी तरह से शो की कहानी को लिखता है। पर वही कुछ ऐसे शो भी होते हैं जिनके बारे में पहले से यह सुनिश्चित नहीं किया जाता कि इनका अगला सीजन लाना भी है या नहीं। पर जब इस तरह का शो अगर दर्शकों को पसंद आता है, तब उस शो के आगे के सीजन पर विचार किया जाता है।

READ MORE

आलिया ने पहना फ्यूजन लहंगा हो गया वीडियो वायरल

Dipika kakar Diagnosed Liver Cancer: टीवी की सिमर को हुआ लीवर कैंसर।

Cleopatra: 3320 करोड़ रुपये में बनी,60 साल पहले हॉलीवुड की फिल्म जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush