बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश आजकल चर्चाओं में बने हुए हैं। चर्चा है कि नील नितिन मुकेश अपने दादा मुकेश की जीवन पर आधारित बायोपिक पर काम करने वाले हैं। हाल ही में कुछ नई अपडेट्स सामने है नील ने इस बायोपिक को लेकर कुछ बातें साझा की है।
बायोपिक की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम:
नील नितिन मुकेश ने न्यूज 18 शोशा के साथ इस बायोपिक को लेकर कुछ बाते साझा की है।उन्होंने बताया कि उनके दादा की बायोपिक की स्क्रिप्ट पर पिछले 2 साल से वह और उनकी टीम काम कर रही है।जिसमें मुकेश की जिंदगी,संगीत और उतार चढ़ाव को शामिल किया गया है।

साल 2023 में नील ने अपने दादा मुकेश के 100वे जन्मदिन पर कहा था कि वह उनकी बायोपिक तैयार करेंगे जिसमें उनके दादा मुकेश और दादी गुणरति की प्रेम कहानी को भी उजागर किया जाएगा जो दर्शकों के लिए रोमांचक होगी।
कौन निभाएगा मुकेश का किरदार:
नील से जब पूछा गया कि मुकेश की भूमिका कौन निभाएगा तो उन्होंने बताया कि उनके पिता नितिन मुकेश चाहते हैं कि वह अपने दादा मुकेश की भूमिका निभाएं। उनका मानना है कि नील से बेहतर इस किरदार को और कोई नहीं निभा सकता क्योंकि वह अपने दादा के बारे में अच्छे से जानते है।
हालांकि उनका यह भी कहना है कि अगर इस किरदार को कोई और अभिनेता निभाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।नील के फैंस चाहते है कि इस भूमिका में नील नितिन मुकेश नजर आए हालांकि मुकेश के किरदार को कौन निभाएगा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
मुकेश कौन थे:
मुकेश चंद माथुर हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित गायक में से एक थे।यहां तक कि उनकी बेहतरीन गायकी के कारण उन्हें “वॉयस ऑफ द मिलेनियम” का गया।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1940 से की थी इसके बाद मुकेश ने मेरा जूता है जापानी, जीना यहां मरना यहां और मैं पल दो पल का शायर हूं जैसे हिट गाने गाए जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते है।
मुकेश ने राज कपूर और दिलीप कुमार जैसे कई सुपर स्टार्स की फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
आज दर्शकों के बीच उनकी बायोपिक आने के बाद एक बार फिर से उनकी यादें ताजा हो जाएंगी साथ ही फैंस उनके जीवन को गहराई से जान पाएंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
sandeep reddy vanga ने स्पिरिट की स्टोरी लीक होने पर बॉलीवुड की किस अभिनेत्री पर निशाना साधा ?







